अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी द्वारा सोमवार को तीन दिवसीय अंतर वाहिनी एवं अंतर क्षेत्रक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
18 नवंबर को नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के वाहिनी परिसर में उच्च मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में तीन दिवसीय अंतर वाहिनी एवं अंतर क्षेत्रक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋषिपाल सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी) द्वारा किया गया । उद्घाटन अवसर पर वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सीमांत मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत क्षेत्रक लखीमपुर एवं क्षेत्रक गोरखपुर के सभी वाहिनियों के चुनिंदा पुरूष एवं महिला कार्मिकों ने भाग लिया। सर्वप्रथम अंतर वाहिनी 100 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता करवाया गया तथा उनमें से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में आए प्रतिभागियों को चुना गया । इसी प्रकार महिलाओं का भी चयन किया गया। तत्पश्चात अंतर वाहिनियों से चुने गए प्रतिभागियों के बीच अंतर क्षेत्रक 100 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता कराया गया । इसी प्रकार महिला प्रतिभागियों का भी प्रतियोगिता कराया गया और उनमें से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को चुना गया । दूसरे चरण में 1600 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता कराया गया । प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए हुए कार्मिकों को अगले प्रतियोगिता के लिए चुना गया । 100 मीटर दौड़ में अगले प्रतियोगिता केलिए चुने गए प्रतिभागियों में उप निरीक्षक सामान्य शेरतो संजाथोई, अक्षय, रमेश के., पूजा, सुमन कंबोज, मधुमिता, पिंकी, चंद्रप्रभा, मनीष, शिविन देव व गणेश यादव शामिल थे । 1600 मीटर दौड़ में अगले प्रतियोगिता के लिए चुने गए प्रतिभागियों के नाम आरक्षी चालक देवलाल, आरक्षी सामान्य रमेश के, अंकित कुमार प्रदीप कुमार ,अजय कुमार परजित के.पी.महिला कर्मियों के नाम सुमन कंबोज, सविता देवी, मानसी देवी, अर्पिता गुप्ता मधुमिता, चंदा चंद्रप्रभा अमृता लक्ष्मी ये अगले चरण के प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में आए हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ