अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में शुक्रवार को समाजशास्त्र विभाग द्वारा विद्वत व्याख्यान की श्रृंखला में प्रथम व्याख्यान का आयोजन किया गया।
8 नवंबर को एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो जे पी पांडे की उपस्थिति एवं मार्ग निर्देशन में व्याख्यान का आयोजन किया गया । व्याख्यान का विषय" पर्यावरण प्रदूषण और मानव समाज" रहा, जिस पर भूगोल विभाग की प्रो रेखा विश्वकर्मा ने बेहद सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। भौतिकतावाद की बढ़ती प्रवृति ने मानव द्वारा जिस प्रकार से पर्यावरण में असंतुलन उत्पन्न किया है और इसे नुकसान पहुंचाया है वह बहुत ही गंभीर है । उसी का दुष्परिणाम आज ग्लेशियर्स के पिघलने, नदियों का जल प्रदूषित होना, ध्वनि प्रदूषण में वृद्धि, वायु प्रदूषण के रुप में सामने है । उन्होंने इसके संबंध में विभिन्न आंकड़े भी प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का संचालन अर्चना शुक्ला ने किया । स्वागत उद्बोधन डॉ अनामिका सिंह द्वारा दिया गया । प्रो रेखा विश्वकर्मा का परिचय सीमा पांडे ने दिया । अतिथियों का आभार ज्ञापन ओम प्रकाश सिंह ने दिया। कार्यक्रम में शिक्षा शास्त्र विभाग से डॉ दिनेश मौर्या, लेफ्टिनेंट देवेंद्र चौहान, मनोविज्ञान विभाग से डॉ वंदना सिंह तथा डॉ सुनील कुमार शुक्ला उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ