Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भारत स्काउट गाइड का पांच दिवसीय शिविर प्रारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज परिसर में भारत स्काउट- गाइड उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवेश, निपुण जांच शिविर का शुभारंभ मंगलवार को किया गया । शिविर के पहले दिन रोवर्स और रेंजर्स को उसके इतिहास और नियमों से परिचित कराया गया।


26 नवंबर को भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता, प्रो0 पी के सिंह व मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह व वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया । रोवर्स-रेंजर्स को संबोधित करते हुए सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन्ता ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नवयुवकों की पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है, जिससे कि वे एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकें। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग एंड गाइडिंग लड़कों और लड़कियों के लाभ के लिए डिज़ाइन की गई अच्छी नागरिकता के लिए एक स्वीकृत प्रकार का चरित्र प्रशिक्षण और तैयारी है, जो जिम्मेदारी और भरोसेमंद प्रेम की भावना का प्रतीक है। पहल और नेतृत्व के विकास के लिए व्यक्तिगत अवसर हों और आत्म-नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्म दिशा को बढ़ावा दें।


प्रो0 पी के सिंह व प्रो0 राघवेंद्र सिंह ने रोवर्स-रेंजर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिथियों का स्वागत रोवर्स प्रभारी डॉ एस के त्रिपाठी ने किया जबकि अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन रेंजर्स प्रभारी डॉ वंदना सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट सिराजुल हक़, जिला संगठन आयुक्त गाइड कायमा इस्लाम व काउंसलर संतोष कुमार यादव, प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ अनामिका सिंह, डॉ अवनीन्द्र दीक्षित, डॉ राहुल विशेन, डॉ पंकज श्रीवास्तव व डॉ स्वदेश भट्ट सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे