अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 9 वींं वाहिनी में चल रहे अंतर वाहिनी, अंतर क्षेत्रक खेल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार कोकिया गया ।
21 नवंबर को नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर के वाहिनी परिसर में उच्च मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार 18 नवंबर से चल रहे अंतर वाहिनी एवं अंतर क्षेत्रक खेल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि कार्यक्रम ऋषिपाल सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी) के द्वारा किया गया । समापन कार्यक्रम वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे । सीमांत मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत क्षेत्रक लखीमपुर एवं क्षेत्रक गोरखपुर के 10 अलग अलग बटालियन की टीमें एवं 164 चुनिंदा बलकर्मियों ने हिस्सा लिया ।
अंतर वाहिनी एवं क्षेत्रक स्तर पर
100 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता ,
100 मीटर महिला दौड़ प्रतियोगिता ,
1600 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता ,
1600 मीटर महिला दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई । सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए हुए कार्मिकों को गोल्डन सिल्वर और ब्राउंस मेडल देकर सम्मानित किया गया । फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्रक लखीमपुर एवं क्षेत्रक गोरखपुर के बीच हुआ जिसमें क्षेत्रक लखीमपुर की टीम विजेता रही । क्षेत्रक लखीमपुर की टीम को विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ