अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित दो दिवसीय बुधवार को शुरू हई कार्यक्रमों की श्रृंखला गुरुवार को संपन्न हो गई ।
14 नवंबर को एमएलके पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मे राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । 13 व 14 नवंबर को दो दिवसीय आयोजनों मे निबंध एवं कविता लेखन, एक पात्रीय अभिनय, भाषण एवं देशभक्ति गायन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया । प्रतियोगिताओं के जरिए सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डाला गया । 13 नवंबर को आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में सौम्य पांडेय (बीएससी तृतीय वर्ष) को प्रथम, गौरव राज (बीएससी प्रथम वर्ष) को द्वितीय तथा रोशनी नंदी (बीए तृतीय वर्ष) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । इसी क्रम मे कविता लेखन प्रतियोगिता मे अतुल मिश्र (बीएड प्रथम वर्ष), पार्थेश्वर दूबे (बीएड प्रथम वर्ष) तथा राज मिश्र (बीएससी तृतीय वर्ष) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । इसी दिन आयोजित एकांकी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल सदस्यों प्रो वीना सिंह, डॉ श्रद्धा सिंह एवं प्रो रेखा विश्वकर्मा द्वारा कीर्ति उपाध्याय (एमए प्रथम शिक्षा शास्त्र) को प्रथम, शिखा पांडे (एमए प्रथम वर्ष शिक्षाशास्त्र) तथा अभिषेक उपाध्याय (एमए द्वितीय वर्ष समाजशास्त्र) को द्वितीय तथा रचित शुक्ला (एमए द्वितीय वर्ष अंग्रेजी) को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया ।
14 नवंबर को आयोजित एकल गायन प्रतियोगिता में सौम्य पांडेय (बीएससी तृतीय वर्ष) को प्रथम, पार्थेश्वर दूबे (बीएड प्रथम वर्ष) को द्वितीय तथा राज मिश्र (बीएससी तृतीय वर्ष) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ अनामिका सिंह और डॉ जितेन्द्र कुमार रहे । भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ रमेश शुक्ल, डॉ अनामिका सिंह तथा डॉ जितेन्द्र कुमार द्वारा शिखा पांडेय (एमए प्रथम हिन्दी) को प्रथम, कीर्ति उपाध्याय (एमए प्रथम शिक्षा शास्त्र) को द्वितीय, मोहित सिंह (बीएड द्वितीय) और सुमायला कय्यूम (बीए तृतीय) को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान तथा अतुल सिंह (बीएड प्रथम) को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जे पी पांडेय ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम मे चारो इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ आलोक शुक्ला, डॉ रमेश कुमार शुक्ला, डॉ अनामिका सिंह और डॉ जितेन्द्र कुमार के साथ साथ कई स्वयंसेवक स्वयं सेविकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ