अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी में गुरुवार क जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बाहर से आई लगभग एक दर्जन कंपनियों ने 793 छात्र- छात्राओं को लाभान्वित किया।
21 नवंबर को आयोजित वृहद रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, जिला सेवा योजना अधिकारी मीता गुप्ता, मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह, डॉ राजीव रंजन व प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ बसंत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।
रोजगार मेले में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी से किया गया कार्य असफलता को भी सफलता में परिवर्तित कर सकता है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो बेरोजगारी की समस्या को कम करने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। यह नौकरीपेशा और बेरोजगारों के बीच एक सेतु का काम करता है, जहां विभिन्न कंपनी और संगठन अपनी मांग के अनुरूप तलाश करते हैं। दूसरी ओर, नौकरी तलाशने वाले युवा अपनी शिक्षा, कौशल और अनुभव के आधार पर उपयुक्त नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक ही स्थान पर विभिन्न रोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह संस्था युवाओं के लिए एक ऐसा मंच उपलब्ध कराती है जहां वे सीधे अपनी योग्यता और कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं और नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा, यह प्रतिभाशाली विशेषज्ञ अपने उपयुक्त और कुशल श्रमिकों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करते हैं, जिससे उनकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सकती है। जिला सेवा योजना अधिकारी मीता गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए रोजगार मेले के आयोजन और उनमें आई विभिन्न प्रकार की कंपनियों के बारे में विधिवत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। रोजगार मेले में आर्मी रिक्रूवमेंट ऑफिस के भर्ती अधिकारी, इंस्टा ह्यूमन्स प्राइवेट लिमिटेड, श्रीगणेश कंसल्टेंट एवं मैनपावर सर्विसेस, सिस्का इलेक्ट्रिकल एवं मैनजेमेंट, निमसन हर्बल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सोनी इलेक्ट्रॉनिक, भारतीय जीवन बीमा निगम, नवभारत फर्टीलाइजर, सीडैक प्राइवेट लिमिटेड सहित लगभग एक दर्जन कंपनियां ने छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर सहायक सेवा योजना अधिकारी गुलाब राय, प्रो श्रीप्रकाश मिश्र, डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डॉ राम रहीस,डॉ लवकुश पाण्डेय, डॉ मोहम्मद अकमल, डॉ अभयनाथ, डॉ ओमप्रकाश, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ श्रद्धा सिंह, डॉ वंदना सिंह,डॉ अर्चना शुक्ल, डॉ राहुल विशेन, डॉ के पी मिश्र, डॉ संदीप लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ