अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में चल रहे भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय प्रवेश, निपुण जांच शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को बिना बर्तन के भोजन बनाने की कला में रोवर्स-रेंजर्स को निपुण किया गया।
28 नवंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे पांच दिवसीय जांच शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ प्रातः कालीन बेला में डॉ अभयनाथ ठाकुर के द्वारा ध्वज शिष्टाचार से किया गया। इसके पश्चात जिला संगठन आयुक्त गाइड सिराजुल हक़, प्रशिक्षक संतोष कुमार ने रोवर्स-रेंजर्स को स्काउट गाइड के नियम व विभिन्न प्रकार के गांठों के बारे में विधिवत जानकारी दी ।
साथ ही रोवर्स-रेंजर्स को विषम परिस्थितियों में बिना बर्तन के भोजन बनाने की कला में निपुण किया गया। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत रोवर्स प्रभारी डॉ एस के त्रिपाठी व धन्यवाद ज्ञापन रेंजर्स प्रभारी डॉ वंदना सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ