अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में शुक्रवार को शिक्षण कौशल सर्टिफिकेट कोर्स के चयनित अभ्यर्थियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लगभग 80 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
8 नवंबर को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने किया। छात्र--छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि शिक्षण कौशल शिक्षकों को एक सफल और प्रभावी शिक्षा प्रदान करने में मदद करता है। एक अच्छा शिक्षक न केवल ज्ञान को छात्रों तक पहुंचाता है, बल्कि उन्हें समस्याओं का समाधान करने, सक्रिय रूप से संवाद करने, और स्वतंत्रता के साथ सोचने की क्षमता प्रदान करता है। उन्होंने विभाग के इस पहल की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। विभागाध्यक्ष एवं कोर्स के संयोजक डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने प्राचार्य सहित सभी का स्वागत किया। असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र एवं कोर्स समन्वयक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विशाल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कई शिक्षक व छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ