अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी काॅलेज में बुधवार को एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
13 नवंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय के निर्देशन में एकल अभिनय प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ बीएल गुप्ता के संयोजन मे नवंबर माह के पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों के अंतर्गत एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल के सदस्यों, प्रो वीणा सिंह, प्रो रेखा विश्वकर्मा एवं डाॅ श्रद्धा सिंह द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार एमए प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति उपाध्याय को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से शिखा पांडेय एमए प्रथम वर्ष व अभिषेक उपाध्याय एमए द्वितीय वर्ष को मिला। तृतीय स्थान के लिए एमए द्वितीय वर्ष के छात्र रचित शुक्ला को चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने अपने सम्बोधन मे कहा महाविद्यालय मे पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अंतर्गत लगातार विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जो छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास मे अत्यन्त सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होने कहा कि नाटक समाज मे साक्षरता, स्वास्थ्य, पर्यावरण सुरक्षा तथा अन्य प्रासंगिक विषयो के सम्बन्ध मे जागरूकता हेतु एक सशक्त माध्यम है।
मुख्य अतिथि के रूप मे महाविद्यालय की सांस्कृतिक निदेशिका डाॅ अनामिका सिंह उपस्थित रहीं। महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत डाॅ बीएल गुप्ता ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डाॅ अनामिका सिंह ने संस्कृत तथा ग्रीक नाटकों के विकास पर संक्षेप मे अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक डाॅ बीएल गुप्ता ने अपने संबोधन मे प्रसिद्ध नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डाॅ भानु प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ आलोक शुक्ला, डॉ जितेंद्र भट्ट, पूजा मिश्रा, राम आसरे गौतम, डाॅ आजाद प्रताप सिंह, डाॅ प्रमोद यादव, डाॅ अभिषेक कुशवाहा, दिनेश कुमार, डॉ शकुंतला सिंह, मणिका मिश्रा, प्रतीची सिंह, संदीप कुमार यादव, डाॅ रमेश शुक्ल, डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ ओमप्रकाश, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, शैंकी रुहेला, राहुल कुमार, राहुल यादव, रिंकू, डॉ केके सिंह, सीमा पांडेय, सिदार्थ मोहन्ता व अन्य कई शिक्षकों सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ