अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एनसीसी महानिदेशालय, नई दिल्ली, एनसीसी निदेशालय (उ०प्र०), लखनऊ एवं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, गोरखपुर के तत्वाधान में 51 यू०पी० बटालियन एनसीसी, बलरामपुर के द्वारा आल इण्डिया यू०पी० ट्रेक दो चरणों में 10 नवम्बर 2024 से 17 नवम्बर 2024 एवं 22 नवम्बर 2024 से 29 नवम्बर 2024 तक सुहेलवा वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी में राष्ट्रीय स्तरीय ट्रेकिंग कैम्प बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय, घोंघवांकलां, सिरसिया, श्रावस्ती में आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए 8 नवंबर को 51 यू०पी० वाहिनी एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल ने बताया कि यह कैम्प 10 से 17 नवम्बर 2024 एवं 22 से 29 नवम्बर 2024 तक बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय, घोंघवांकलां, सिरसिया, श्रावस्ती में आयोजित होगा। कैम्प में लगभग 1100 एनसीसी कैडेट्स उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाण, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, जम्मू व कश्मीर व लद्दाख, एवं बिहार व झारखण्ड के कैडेट्स एन सी सी ऑफिसर व पी आई स्टाफ प्रतिभाग करेंगें। ट्रैकिंग कैम्प के दौरान कैडेटों को जहां सोहेलवा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के घने जंगलों में ट्रैकिंग का अवसर प्राप्त होगा। वहीं महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि और उनसे संबंधित पुरातात्विक स्थलों को देखने और समझने का अवसर भी मिलेगा। 08 दिनों तक चलने वाले इस 02 ट्रैकिंग कैम्प में कैडेटों की पर्यावरण गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें थारू जनजाति के बारे में जानकारी वनस्पतियों और जीवों से परिचित कराया जायेगा। स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, समुदाय में समाजसेवा के कार्य मे सहभागिता के साथ साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी प्रतिभाग करने का सुअवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से कैडेटों में नेतृत्व क्षमता के गुणों को विकसित करना है। इसके अतिरिक्त विद्वत व्याख्यान तथा बौद्धिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तरीय कैम्प को आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी अजय द्विवेदी, आईएएस श्रावस्ती का अत्यन्त आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती, 9 एसएसबी कमाडेंण्ट बलरामपुर, 62 एसएसबी कमाडेंण्ट भिन्गा, जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी भिन्गा, जिला वनाधिकारी बलरामपुर, अग्नि शमन अधिकारी भिन्गा का आभार सहित सभी अन्य सहयोगियों जिनके बिना यह राष्ट्रीय स्तर का कैम्प सफल नहीं हो सकता था उनका भी आभार व्यक्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ