Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों को तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया। प्रथम पाली में क्लास 5 से 8 तक के बच्चों के लिए लखनऊ में शैक्षणिक भ्रमण के लिए चुना गया । भ्रमण में लगभग 122 बच्चे भाग लिए । बच्चों को लखनऊ का चिड़ियाघर चुना गया, क्योंकि प्रथम पाली में सर्वप्रथम बच्चों को जानवरों के बारे में जानकारी देने का कार्य किया गया । सभी बच्चे चिड़ियाघर में विभिन्न प्रकार की जानवरों को देखकर काफी उत्साहित थे ।



आज शैक्षणिक भ्रमण द्वारा बच्चों को जगह-जगह रोककर हर जानवरों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जा रही थी । इसी क्रम में बच्चों का भ्रमण गोंडा जिले के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल पृथ्वीनाथ व झाली धाम का भी कराया गया । इस ऐतिहासिक जगह पर स्कूल की कक्षा 1 से 4 तक के बच्चे शैक्षिक भ्रमण पर आए और उन स्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की बच्चे बहुत दिन बाद किसी शैक्षिक भ्रमण के लिए बाहर निकले थे । उस समय उनके उत्साह देखने लायक थी । अगला पर्यटक स्थल डिवाइन पब्लिक स्कूल अपने मुख्यालय से थोड़ी दूरी पर स्थित श्रावस्ती को चुना, जो कि आज अपने जिले का नहीं बल्कि देश का राष्ट्रीय प्रतीक स्थल बन चुका है ।


बच्चों ने पूरे श्रावस्ती के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया । बच्चों को बताया गया की किस प्रकार भगवान बुद्ध यहां पर आकर ज्ञान प्राप्त किया था । बच्चों को उस अंगूरी मार्ग गुफा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई । इस प्रकार डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तीन दिवसीय अपने शैक्षिक भ्रमण में आनंद के साथ-साथ बहुत सारी जानकारी प्राप्त की । बच्चे जब शैक्षिक भ्रमण से स्कूल के कैंपस में वापस आए तो हमारे संवाददाता से उनकी बात हुई तो बच्चों ने जिन-जिन स्थानों का भ्रमण किए थे उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी । इसी से स्पष्ट होता है कि बच्चों को सिर्फ भ्रमण पर ही नहीं ले जाया गया था, बल्कि वहां उनको उन स्थानों के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई । प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के भ्रमण की बहुत आवश्यकता होती है । बच्चों में नए स्थानों की देखने की एक लालसा होती है और छोटे बच्चे हर एक चीज के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । जब वह परिवार के साथ इन स्थानों पर जाते हैं तो उनको इतनी जानकारी हासिल नहीं हो पाती है, जितना की स्कूल के शैक्षिक भ्रमण पर उनको मिल जाती है । इसलिए डिवाइन पब्लिक स्कूल हर वर्ष अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करता रहा है, जिसे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी काफी पसंद करते हैं।


जानकार कहते हैं कि किसी स्कूल नहीं देखा जाता कि बच्चों के साथ स्वयं स्कूल का प्रबंधक भ्रमण पर जाता हो, लेकिन डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रबंधक आशीष उपाध्याय तीनों दिन भ्रमण पर बच्चों के साथ रहे । उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ रहने पर हमें अपने बच्चों की पूरी जिम्मेदारी से मुक्ति मिल जाती है, क्योंकि मुझे इस बात का पूरा एहसास है कि उनके रहते बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी है नहीं हो सकती । वैसे भी हम लोगों ने स्वयं इस बात का अध्ययन किया है की डिवाइन पब्लिक स्कूल अपने बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की क्रिया कलापों में व बच्चों के विकास के बारे में हमेशा अग्रसर रहा है । तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में डिवाइन पब्लिक स्कूल का पूरे स्टाफ ने काफी सहयोग किया और बच्चों को विस्तृत जानकारी दिलाकर घर वापस लाये । उन्होंने इसके लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के अपने पूरे स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे