अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया ।
14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बालदिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले स्कूल के डायरेक्टर सुयश कुमार, ज्वाइंट डायरेक्टर सुजाता आनंद और स्कूल समन्वयक सीमा बंका ने दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम शुरू करने की औपचारिक घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के अध्यापिकाओं के द्वारा गए हुए गीत हैप्पी चिल्ड्रन डे टू यू से हुई। कार्यक्रम के बीच में कक्षा यूकेजी के बच्चों और कक्षा 5 और 6 के बच्चों ने ग्रुप डांस के द्वारा अपनी अदभुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकषर्ण स्कूल की अध्यापिकाओं के द्वारा किया गया एक नृत्य जो कि जबरदस्त प्रस्तुति के कारण वहां पर उपस्थित सभी लोगों के धड़कनों को बढ़ा दिया। कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बहुत से बच्चे फैंसी ड्रेस में कुछ न कुछ बनकर आए थे। बच्चों के इस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली के मूल्यांकन के पश्चात कक्षा नर्सरी की आर्या अग्रवाल ने प्रथम, सात्विक अग्रवाल ने द्वितीय और दक्षशिखा वर्मा ने तृतीय, कक्षा एल के जी की जयंती मिश्रा ने प्रथम, प्रांश बंसल ने द्वितीय, आकर्षिता एवं यशंक भारत सिंह ने तृतीय, कक्षा यू के जी की निम्रत कौर और भव्या मिश्र ने प्रथम, अनाबिया कलाम ने द्वितीय एवं आरना रस्तोगी ने तृतीय, कक्षा 1 की अनीका श्रीवास्तव ने प्रथम, इशी त्रिपाठी ने द्वितीय, देव राज पांडे ने तृतीय, कक्षा 2 के साकेत शुक्ला ने प्रथम, जाह्नवी रस्तोगी ने द्वितीय एवं युवराज सिंह ने तृतीय, कक्षा 3 की अक्षिता सिंह ने प्रथम, अश्विका सिंह ने द्वितीय, आद्या कसेरा एवं आदविक श्रीवास्तव ने तृतीय, कक्षा 4 की अक्षिता श्रीवास्तव ने प्रथम, मिताशी दीक्षित ने द्वितीय और संस्कृति श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को स्कूल के डायरेक्टर श्री सुयश कुमार और ज्वाइंट डायरेक्टर श्रीमती सुजाता आनंद के द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की ज्वाइंट डायरेक्टर सुजाता आनंद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू जी के जन्मदिन पर हम न केवल उन्हें याद करते है बल्कि बच्चों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी करते हैं। हम ये सुनिश्चित करते हैं कि सभी बच्चों को उनके अधिकार मिले और उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं के लाभ मिले। स्कूल के डायरेक्टर सुयश कुमार ने कहा प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू कहा करते थे कि बच्चे देश का भविष्य होते है और वह बगीचे में खिले हुए फूल हैं। हमें उनका ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वही हमारे देश को आगे ले जायेंगे। अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजलि सिंह, ऋचा तिवारी, चांदनी पांडे, सुगंधा श्रीवास्तव, वैष्णवी गुप्ता, ज्योति सिंह और शाहीन खान का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ