अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा क्षेत्र अंतर्गत एमिलिया पाउडर में स्थापित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में बुधवार को संस्कार भारती उत्तर प्रदेश एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभा खोज एवं संस्कृति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को प्रतिभा खोज सांस्कृतिक उत्सव एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि इमलिया कोडर के पूर्व प्रधान मंगल प्रसाद, संस्कार भारती के प्रदेश कार्यालय प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज इमलिया कोड़र के कार्यालय अधीक्षक रघुनंदन तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। अतिथियों के सम्मान में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागी छात्राओं ने थारू जनजातीय नृत्य व गायन की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज इमलिया कोडर की छात्राओं ने थारू नृत्य प्रेम के भोगी, बैठक गीत नृत्य, धूम मचाई नृत्य तथा थारू गीत पर एकल नृत्य कृष्ण कुमार व थारूगीत पर एकल नृत्य पवन कुमार की प्रस्तुत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजकुमार इंटर कॉलेज विशुनपुर विश्राम की छात्राओं ने थारू सामुहिक नृत्य अरे हे सूरा हूरा, जोर से बजाये मदरा, एहो रामा सहारा के लोगवा, मदरा के झालर मोर बालमा, उंगली पकड़ - पकड़के गईनी बजारे (थारू सामुहिक नृत्य) तथा एकलव्य विद्या निकेतन विशुनपुर विश्राम की छात्राओं ने पायलिया छन छन पर नृत्य प्रस्तुत किया। एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर के छात्र सतीश कुमार यादव ने एकल गीत प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागी छात्राओं को ग्राम प्रधान भुसहर ऊँचवा धनीराम, राम सुंदर चौधरी ने पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम अपरान्ह में दो से बजे से लखनऊ से आई कलाकार शेफाली पांडेय एवं शिवानी तिवारी द्वारा लोक गीत व अवधी गीत के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। जिसको सुनकर स्थानीय लोग भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम उपरांत लोक गायिका शेफाली पांडेय एवं शिवानी तिवारी को संस्कार भारती के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष देव कुमार मिश्रा, महामंत्री राकेश प्रताप सिंह, जिला मंत्री भानु प्रकाश, अखिलेश तिवारी, हरिद्वार सिंह, शिवम मिश्रा, रेखा त्रिपाठी, सोनू राणा, राज कमल, राम निवास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ