अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में चल रहे आल इंडिया यू पी ट्रैकिंग कैम्प के सातवें दिन शनिवार को विभिन्न प्रकार के खेलों व बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल में गोरखपुर तथा रस्सा कशी में उत्तराखंड ने बाज़ी मारी।
16 नवंबर को ट्रैकिंग कैम्प के सातवें दिन का शुभारंभ कैम्प कमांडेंट कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल ने किया। उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक श्रम की आवश्यकता है। ऐसे में खेल एक सशक्त माध्यम है। इसकी सहायता से न सिर्फ शरीर बल्कि बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि होती है। निबंध प्रतियोगिता में गोरखपुर ग्रुप के रमेश मिश्र व पंजाब हरियाणा व चंडीगढ़ निदेशालय के शिवम जोशी ने पहला, शिवा को दूसरा तथा उत्तराखंड निदेशालय के आशीष सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पेंटिंग प्रतियोगिता में रमजान व योगेश को प्रथम,अनूप सिंह व बलराम चौहान को द्वितीय तथा गौरव रावत व बंटी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।भाषण प्रतियोगिता में मृदुल जोशी को प्रथम,सत्यम तिवारी,अब्राहरेरा व मोहित को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा सक्षम गुप्ता को तृतीय स्थान मिला। वहीं क्विज प्रतियोगिता में दिल्ली निदेशालय को पहला, गोरखपुर ग्रुप को दूसरा तथा उत्तराखंड निदेशालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। रस्साकशी प्रतियोगिता में उत्तराखंड निदेशालय ने पंजाब,हरियाणा व चंडीगढ़ निदेशालय को पराजित किया। वहीं वॉलीबॉल के फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर ग्रुप ने उत्तराखंड निदेशालय को 25-19,25-18 से पराजित करके स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के एन सी सी अधिकारी व पी आई स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ