अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हेरिटेज इंडिया क्विज के ऑन लाइन राउंड प्रतियोगिता में नेक्स्ट लेवल के लिए क्वालीफाई किया है । बच्चों के इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल व्याप्त है ।
जानकारी के अनुसार विगत माह 29 अक्टूबर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई ) नई दिल्ली के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हेरिटेज इंडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीबीएसई से संबंधित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को क्वालीफाई करने का आधार समय बंधन के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना था। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सीबीएसई द्वारा ऑनलाइन किया गया, जिसमें 1 घंटे के निश्चित समय अंतराल में तीन स्टूडेंट्स की टीम को प्रश्न पत्र में दिए गए 60 प्रश्नों के उत्तर देने थे। सीबीएसई द्वारा आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर पर सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर से ईशान टंडन, शौर्य रॉय श्रीवास्तव एवं निशांत शुक्ला ने प्रतिभाग किया । छात्रों ने बड़ी उपलब्धि दर्ज कराते हुए सीबीएसई की इस प्रतियोगिता में प्रयागराज रीजन में क्लस्टर लेवल पर सफल 30 टीमों में नेक्स्ट लेवल के लिए क्वालीफाई कर विद्यालय व जनपद का नाम रौशन किया है । अगले चरण में सीबीएसई प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाले तीस विद्यालयों के क्वालीफाई बच्चों के मध्य ऑन लाइन प्रतियोगिता संपन्न करायी जाएगी। स्टूडेंट्स की टीम के कोऑर्डिनेटर संगीता सरकार, अति बंका, अमित पॉल, आनंद व आलम हैं । बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार ने बच्चों, सहयोगी अध्यापकों व उनके परिजनों को बधाई देते हुए उनकी इस उपलब्धि पर तहेदिल से प्रशंसा की । विद्यालय प्राचार्य एमए रूमी एवं वरिष्ठ समन्वय राजेश जयसवाल ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए अगले चरण (स्टेज राउंड) में पुनः ऐसी ही सफलता दोहराने हेतु उनको प्रोत्साहित करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ