Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...लायंस क्लब का अधिष्ठापन चार्टर समारोह संपन्न



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर गुरुवार की रात लायंस क्लब, बलरामपुर का 43 वां अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह बलरामपुर चीनी मिल ऑफिसर्स क्लब के सभागार में समारोह पूर्वक सम्पन्न हो गया । समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान, ध्वज वंदना व गणेश एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया गया ।


समारोह के मुख्य अतिथि मंडलाधीश लायन मुकेश जैन ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है, जिसकी शाखाएं पूरे विश्व में संचालित हो रही हैं। लायंस क्लब बलरामपुर पिछले 43 वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, जिसका एक उदाहरण है तुलसीपार्क स्थित पन्नालाल सरावगी लायंस नेत्र चिकित्सालय।


रीज़न चेयरपर्सन लायन सुनील नेवटिया ने तीन नए सदस्यों को शपथ दिलाई। उप मंडलाधीश प्रथम लायन डॉ आरसी मिश्रा ने अध्यक्ष लायन के के वाजपेयी एवं उनकी टीम के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। चीफ मंडल कोर्डिनेटर लायन दलजीत सिंह टोनी ने चार्टर समारोह सम्पन्न कराया तथा क्लब के एकमात्र संस्थापक सदस्य लायन अशोक गुप्ता को माल्यार्पण के साथ लायंस इंटरनेशनल का पिन लगाकर सम्मानित किया। उप मंडलाधीश द्वितीय लायन परमजीत सिंह ने नए अध्यक्ष व उनकी टीम को बधाई देते हुए लायंस क्लब बलरामपुर के कार्यों की सराहना की। पूर्व मंडलाधीश लायन शिव कुमार गुप्ता एवं लायन कमल शेखर गुप्ता ने अध्यक्ष, उनकी टीम तथा सभी सदस्यों को मंडल के सभी लायन लीडर्स की ओर से शुभ कामनाएं प्रदान की । कार्यक्रम में ज़ोन चेयरपर्सन लायन अनिल अग्रवाल, इंस्टालेशन चेयरपर्सन लायन प्रीतपाल सिंह सहित गोण्डा, बहराइच, लखनऊ व बलरामपुर के अनेक लायन सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए क्लब के मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन चेयरपर्सन तथा ब्लड डोनेशन चेयरमैन लायन आलोक अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा जनपद के विभिन्न ग्रामों में क्रमशः प्रत्येक बुधवार को नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करके मोतियाबिंद के मरीज़ों की पहचान करते हुए उनके निःशुल्क ऑपरेशन करने का अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है। आज के अधिष्ठापन समारोह में बाहर से आए हुए तमाम अतिथियों ने दिन में लायंस नेत्र चिकित्सालय का भी अवलोकन किया और वहां उपलब्ध समस्त सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रशासक लायन प्रद्युम्न सिंह से प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह में रोटरी क्लब ग्रेटर एवं रोटरी क्लब बलरामपुर के अध्यक्ष व सचिव, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, अग्रवाल सभा के सचिव व सहसचिव सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में लायन अरुण गुप्ता, लायन प्रदीप मेहरोत्रा, लायन मनीष तुलस्यान, लायन बी एन ठाकुर, लायन उमेश अग्रवाल, लायन आशुतोष अग्रवाल व लायन ओपीएस यादव सहित अन्य सभी लायन सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे