अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को गुरु नानक देव जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई ।
15 नवंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘गुरू नानक जयंती‘‘ धूम धाम से मनायी गयी। जयंती अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी, उप प्रधानाचार्या उप प्रधानाचार्य शिखा पांडेय एवं राघवेन्द्र त्रिपाठी नें गुरू नानक जी के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया । उन्होंने गुरू नानक देव जी के जीवन व चरित्र के बारे में बच्चों को बताया कि गुरू नानक जी एक महान संत थे, जो हमेशा सभी धर्मो को समान रूप में मानते थे । इन्होनें पूरे भारत का भ्रमण किया। गुरू नानक देव जी सिखों के प्रथम गुरू थे। नानक जी का जन्म 1469 में कार्तिका पूर्णिमा को पंजाब पाकिस्तान क्षेत्र में रावी नदी के किनारे तलवंडी नामक गांव में हुआ था। सन् 1521 तक इन्होनें तीन यात्रा चक्र पूरे किये जिनमें भारत, अफगानिस्तान, फारस और अरब के मुख्य-मुख्य स्थानों का भ्रमण किया। इन यात्राओं को पंजाबी में उदासियाँ कहा जाता है। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गुरूनानक देव जी आदर्शो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ‘‘गुरू नानक जयंती‘‘ के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कला प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं में मोहनी, प्रज्ञा, स्वास्तिका, पारूल, निधि तथा आदिती ने एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया साथ गुरू नानक के रूप में जयश मिश्रा ने प्रतिभाग किया। कला प्रतियोगिता में श्लोक, वर्णित, विराट, आलिया, दक्षेस, आशुतोष, कौशिकी, रिया, श्रृष्टि, शिवानी, दिव्यांस, आदित्य, मेधावी, विवेक, मरियम तथा सिफा आदि बच्चों अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। भाषण के अन्तर्गत माशू, प्रतिभा, सादमा, गरिमा, श्लोक, परिधि तथा खुशी ने अपना-अपना विचार गुरू नानक देव जी के बारे में प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक, प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, किरन मिश्रा, उर्वशी शुक्ला, खुशबू तिवारी, उमा तिवारी, हर्षित यादव, हिमांशु त्रिपाठी उपस्थित होकर ‘‘गुरू नानक जयंती‘‘ को मनाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ