अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में भारत स्काउट गाइड द्वारा रोवर्स रेंजर्स के लिए आयोजित हो रहे पांच दिवसीय प्रवेश निपुण जांच शिविर के दूसरे दिन योगाभ्यास कराया गया ।
27 नवंबर को प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में रोवर्स रेंजर्स का दूसरा दिन योग से शुरू हुआ । योग करने वाले जरवा के आनंद मार्ग से योग प्रशिक्षक आचार्य रागानुगानंद आचार्य मेघदीपानंद ने शिविर के दौरान रोवर्स रेंजर को वज्रासन, पद्मासन, धनुरासन, शिव तांडव, सर्वांगसन एवं अन्य विभिन्न प्रकार के आसन के द्वारा योग की शिक्षा दी । इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय, डॉ आलोक शुक्ला असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विभाग, डाॅ ऋषि रंजन पाण्डेय असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन शास्त्र, डॉ पवन कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर बीबीए, डॉ राहुल बिसेन विभागाध्यक्ष बीबीए, डाॅ सुनील कुमार शुक्ला असिस्टेंट प्रोफ़ेसर मनोविज्ञान, डॉ के पी मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य, डाॅ पी एन पाठक प्रोफेसर वाणिज्य, डॉ के के सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य, अभिषेक सिंह अध्यक्ष बीसीए, मसूद मुराद व रमेश गुप्ता ने भी योग किया । प्राचार्य डॉ पाण्डेय के साथ रोवर प्रभारी डॉ एस के त्रिपाठी तथा रेंजर प्रभारी डॉ वंदना सिंह ने आनंद मार्ग जरवा से आए हुए योग प्रशिक्षक आचार्य रागानुगानंद एवं आचार्य मेघदीपानंद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । तत्पश्चात संतोष कुमार यादव ट्रेनर तथा बलरामपुर के डीओसी सिराजुलहक एवं डाॅ एस के त्रिपाठी प्रभारी रोवर्स ने भारत स्काउट गाइड का ध्वज शिष्टाचार किया । दूसरे दिन की शुरुआत सिराजुल डीओसी बलरामपुर एवं ट्रेनर संतोष कुमार के द्वारा स्काउट गाइड का इतिहास, वर्दी, झंडा की बनावट तथा कैंप फायर की जानकारी दी गई। डॉ आशीष कुमार लाल असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र, डॉ अनामिका सिंह विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग, डॉक्टर देवेंद्र कुमार चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र, विभाग डॉ सुनील कुमार मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन शास्त्र, मणिका मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान विभाग, डॉ श्रद्धा सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, डॉ रमेश शुक्ला विभाग अध्यक्ष अंग्रेजी, डॉ अभय नाथ ठाकुर असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, डॉ कृतिका तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ