अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शनिवार को विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर पोस्टर व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तृप्ति पाठक व काजल यादव ने बाजी मारी।
30 नवंबर को प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने करते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि जानकारी ही इस लाइलाज बीमारी का इलाज है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य देश में एचआईवी संक्रमण के प्रसार एवं एड्स के प्रभाव को कम करना था ताकि एड्स से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी लाई जा सके एवं इसे वृहत स्तर पर फैलने से रोका जा सके। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डॉ आलोक शुक्ल, डॉ रमेश शुक्ल व डॉ जितेन्द्र कुमार ने सभी का स्वागत किया जबकि सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। निर्णायक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ,डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय, साक्षी शर्मा व मणिका मिश्रा ने पोस्टर प्रतियोगिता के लिए तृप्ति पाठक को पहले, शगुन पाठक को दूसरे तथा सुरेन्द्र यादव को तीसरे स्थान के लिए चुना। वहीं निबंध लेखन में काजल यादव को प्रथम,सुनील कुमार को द्वितीय तथा सुमायला कय्यूम व विवेक कुमार को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान के लिए चुना। इस अवसर पर कई शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ