अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
26 नवम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘भारतीय संविधान दिवस‘‘ कार्यक्रम मनाया गया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय एवं राघवेन्द्र त्रिपाठी ने संविधान निर्माता डा0 भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके द्धीप प्रज्जवलित किया। तिरंगो के साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाकर प्रारम्भ किया। विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनि सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता कला प्रतियोगिता एवं सेल्फी पाइंट का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत (गीत-भारत का संविधान) जिसमें आराध्या, आस्था, आशिता, नित्या, सिमर, शुभि, दिव्यांसी, नाव्या एवं श्रृश्टि ने बहुत ही मार्मिक ढंग से अपने समूह नृत्य को प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त भारतीय संविधान के आधार पर सभी मौलिक अधिकारों का अभिनय छात्र-छात्राओं ने किया। जैसे-अधिकारों में समानता का अधिकार, स्वतत्रंता का अधिकार, शोशण के विरूद्ध अधिकार, धर्म की स्वतत्रंता का अधिकार, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अधिकार एवं संवैधानिक उपचार आदि का अभिनय आराध्या, आस्था, आशिता, नित्या, सिमर, शुभि, दिव्यांशी, नाव्या एवं श्रृश्टि ने किया। भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयुश तिवारी, अंशिका श्रीवास्तव एवं यशी पाण्डेय ने संविधान दिवस के बारे में अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया, साथ ही सेल्फी पाइंट में अनम, अरबिया, आराध्या, परिधि, फरहत, अंशिका, माशू, गरिमा, अंशू तथा इलिमा ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने बच्चों के समस्त कार्यक्रमों को देखा एवं समस्त प्रतिभागिओं का उत्साहवर्धन किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि भारतीय संविधान में दर्शाये गये सभी मौलिक अधिकारों के आधार अपना-अपना अधिकार प्राप्त करना चाहिए इसलिए हमें पूरी-पूरी जानकारी मौलिक अधिकारों के बारे में रखनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, आशुतोश मिश्रा सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें छात्राओं के ‘‘भारतीय संविधान दिवस‘‘ के कार्यक्रम में मनमोहक कार्यक्रम को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ