अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में सिरसिया श्रावस्ती के बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में चल रहे आल इंडिया यू पी ट्रैक द्वितीय के अंतिम दिन शुक्रवार को राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ कैम्प का समापन हुआ। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कैम्प कमांडेंट कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल ने 29 नवंबर को समापन समारोह में कैडेटों को संबोधित करते हुए कैडेटों को राष्ट्रसेवा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा के लिए जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति देश के लिए जान ही दे बल्कि आवश्यकता है कि आप जहां भी जिस भी कार्य या भूमिका में हो उस दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें।
ट्रैकिंग कैम्प के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रकृति का भी मन पर गहरा शांत प्रभाव पड़ता है। दैनिक जीवन के निरंतर शोर और विकर्षणों से मुक्त शांत वातावरण छात्रों को आराम और तरोताजा होने का मौका देता है। चलने की लयबद्ध गति, उनके आस-पास की प्राकृतिक सुंदरता के साथ मिलकर एक ध्यानपूर्ण अनुभव प्रदान करती है जो मन को शांत करने में मदद करती है।इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजयी प्रतिभागी भी सम्मानित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के एन सी सी अधिकारी व पी आई स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ