Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...स्काउट गाइड कैंप का समापन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज में चल रहे भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पांच दिवसीय प्रवेश निपुण प्रशिक्षण जांच शिविर का समापन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोवर्स-रेंजर्स को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।


30 नवंबर को समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद व मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इसके बाद रेंजर्स द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि स्काउट गाइड आंदोलन का उद्देश्य युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भावात्मक और आध्यात्मिक विकास में मदद कर उन्हें स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है।


मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने सभी रोवर्स रेंजर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रोवर्स प्रभारी डॉ एस के त्रिपाठी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया जबकि रेंजर्स प्रभारी डॉ वंदना सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। इसके पूर्व रेंजर्स आकांक्षा सिंह के एकल नृत्य व समूह नृत्य को खूब सराहा गया। साथ ही रोवर्स रेंजर्स द्वारा तैयार किये गए टेंट का अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया ।


इस अवसर पर प्रो0 एस पी मिश्र, प्रो रेखा विश्वकर्मा, डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डॉ अनामिका सिंह, डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ प्रखर त्रिपाठी, सचिव स्काउट गाइड मुईनुद्दीन सिद्दीकी, सिराजुल हक़, कायमा सलीम व प्रशिक्षक संतोष कुमार सहित महाविद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे