अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में गुरुवार को वार्षिक खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने मेधावी बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा ।
28 नवंबर को सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया । खेल सप्ताह के प्रथम दिन कक्षा -3 से कक्षा -6 के बालक बालिकाओं की इंटर हाउस खोआंखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी रुचि रखना चाहिए। खेलने से शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है। बीमारी कोसों दूर रहती है, इसलिए समय समय पर स्कूलों में ऐसे आयोजन होने चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल की समन्वयक सीमा बंका ने मैच जीतने का टिप्स बताते हुए सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बालक वर्ग में पहला मैच लैवेंडर हाउस और ट्यूलिप हाउस के बीच खेल गया। ट्यूलिप हाउस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लैवेंडर हाउस को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। दूसरा मैच लिली हाउस और ऑर्किड हाउस के बीच खेला गया। इस मैच में ऑर्किड हाउस ने एकतरफा मुकाबले में लिली हाउस को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। बालिका वर्ग में पहला मैच लैवेंडर हाउस और ट्यूलिप हाउस के बीच खेल गया। लैवेंडर हाउस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्यूलिप हाउस को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। बालिका वर्ग में दूसरा मैच ऑर्किड हाउस और लिली हाउस के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में लिली हाउस ने ऑर्किड हाउस को हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बालक वर्ग का फाइनल मैच ऑर्किड हाउस और ट्यूलिप हाउस के बीच हुआ। आर्किड हाउस की टीम इस प्रकार थी-रुद्र कुमार नाग, विराट सिंह, प्रभार गुप्ता, नवीन मोहम्मद, अब्दुल रहमान, मोहम्मद अरहान खान, आयुष कुमार गिरी(कप्तान), मोहम्मद अली खान और सनी यादव। ट्यूलिप हाउस की टीम इस प्रकार थी-अयान खान, आरवी सिंह, अश्कलानी रजा खान, ऋषभ गिरी, सरफराज अहमद, अथर्व जायसवाल, ओम तिवारी, अथर्व आशुतोष और अभिनयन मिश्रा (कप्तान)। ट्यूलिप हाउस के खिलाड़ियों ने बहुत ही जबरदस्त खेल दिखाते हुए ऑर्किड हाउस को 8-6 से हराकर फाइनल जीत लिया। बालिका वर्ग का फाइनल मैच लैवेंडर हाउस और लिली हाउस के बीच खेला गया। लैवेंडर हाउस की टीम इस प्रकार थी-अविका सिंह, अपर्णा जायसवाल, फातिमा खान, अदिति गौतम, अंशिका ज्योति, जैनब खान, हर्षिता रावत, आमिना खान (कप्तान) और अनीका मिश्रा। लिली हाउस की टीम इस प्रकार थी आरुषि चौहान, यशिका सिंह, हमना मोहसिन, अविका सिंह, रुचि चौधरी, श्रेया पांडे, अरुणिमा जायसवाल, समीक्षा (कप्तान) और ईशानवी मिश्रा। दोनों हाउस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अंत में लैवेंडर हाउस ने लिली हाउस को 8-7 से हराकर फाइनल जीत लिया। खो खो के इस खेल सप्ताह के आयोजन को सफलता पूर्वक आयोजन कराने में पी टी आई अंजलि सिंह का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ