अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के एनसीसी इकाई द्वारा सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 रक्त दानियों ने रक्तदान किया।
25 नवंबर को आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जेपी पाण्डेय, महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व संयुक्त जिला चिकित्सालय की डॉ आकांक्षा शुक्ला ने फीता काटकर किया।
कैडेटों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि यह आवश्यक है कि रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं। रक्तदान एक ऐसी प्रथा है जिसमें लोग अपना रक्त लोगों को दान करते हैं ताकि यह उनकी स्वास्थ्य समस्याओं में उनकी मदद कर सके। रक्त हमारे शरीर के सबसे आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है जो हमारे शरीर के सुचारू संचालन में मदद करता है।
यदि शरीर अत्यधिक मात्रा में रक्त खो देता है, तो लोगों को घातक बीमारियाँ हो सकती हैं और यहाँ तक कि उनकी मृत्यु भी हो सकती है। इस प्रकार, हम देखते हैं कि रक्तदान वास्तव में जीवन रक्षक है जो लोगों की मदद करता है। यह मानवता का भी प्रतीक है जो जाति, पंथ, धर्म और बहुत कुछ के बावजूद लोगों को एकजुट करता है। डॉ आकांक्षा शुक्ला ने कैडेटों को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि मन को शान्ति की प्राप्ति होती है। शिविर के आयोजक लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान ट्राइग्लिसराइड्स को साफ करने में मदद करता है। हृदय संबंधी दुर्घटनाओं और दिल के दौरे की संभावना कम हो जाती है। यह शरीर की ताज़ा रक्त कोशिकाओं के उत्पादन की क्षमता को बढ़ाता है। रक्त में लौह के स्तर को संतुलित रखता है।
इस दौरान एच डी एफ सी बैंक की ओर से रक्तदानियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। रक्तदान करने वालों में डॉ मोहम्मद अकमल, डॉ स्वदेश भट्ट, राजर्षि मणि त्रिपाठी, सीनियर अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार, अंडर ऑफिसर विजय वर्मा, अंजनी पाण्डेय, गणेश यादव, अभिषेक चौधरी, बब्लू, अमीषा वर्मा, शैलेश तिवारी, सूरज उपाध्याय, विवेक कुमार, अभय यादव, सचिन शर्मा, प्रिंस तिवारी, शिवांश, जयंत, रिया सिंह, सूरज पाण्डेय व प्रियांशी मिश्रा शामिल हैं। इस अवसर पर डॉ अनामिका सिंह, डॉ आजाद प्रताप, डॉ प्रमोद, एल टी अशोक, स्टाफ नर्स अंजलि, काउंसलर, हिमांशु तिवारी व प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ