अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहे पर स्थापित हनुमान गढ़ी मन्दिर मे पांच दिवसीय हनुमान जयंती उत्सव का समापन शनिवार को अन्नकूट भंडारे के साथ किया गया । अन्नकूट भंडारे में बड़ी संख्या में श्रध्दालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
2 नवंबर को जिला मुख्यालय पर स्थापित अयोध्या धाम के मणिराम दास छावनी के शाखा हनुमानगढ़ी मंदिर पर आयोजित हो रहे पांच दिवसीय हनुमंत जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन अन्नकूट भंडारे के साथ किया गया । समापन अवसर पर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मे अतिथियों ने भगवान राम माता जानकी तथा हनुमान जी की आरती करने के उपरांत फीता काट कर किया । भंडारा से पूर्व कनक बिहारी को छप्पन भोग का भोग लगाया गया, जिसके बाद भंडारा प्रारंभ हुआ । मंदिर के संरक्षक श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एव छोटी छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास व उनके श्री मणिराम दास छावनी अयोध्या के उत्तराधिकारी शिष्य कमल नयन दास शास्त्री की निर्देशन में हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास की देखरेख में भंडारा संपन्न हुआ । हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत महेंद्र दास को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक ने अंग वस्त्र पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया । भंडारे के प्रसाद में पहुंचे पूर्व मंत्री हनुमत सिंह, बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिह, ओम प्रकाश मिश्रा, विधानसभा गोंडा सदर के भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य महेश नारायण तिवारी, जिला प्रचारक जितेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख गैड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी, उतरौला चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, पचपेड़वा ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, भाजपा किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य अजय सिंह पिंकू,परमजीत सिंह, राधेश्याम वर्मा,प्रमोद चौधरी दिलीप गुप्ता,अमित गुप्ता श्रावस्ती लोकसभा प्रभारी भाजपा के शंकर दयाल पांडेय, भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, सजय शर्मा, श्याम सुंदर गुप्ता, डब्बू मिश्रा, पंकज सिंधी,महेश मिश्रा, सूर्य प्रकाश शुक्ला प्रिंस व भाजपा नेत्री मे गुड़िया गुप्ता कमलापुरी, मीरा सिंह, सुधा त्रिपाठी, अर्चना सिंह सविता सिंह, कंचन गुप्ता, प्रतिभा श्रीवास्तव, बबली सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ