अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को बालदिवस के उपलक्ष में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
14 नवंबर को बाल दिवस पर खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा के अंतर्गत बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका विद्यालय हेड बॉय ओंकार शर्मा के द्वारा की गई एवं कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर अनुपमा सिंह के द्वारा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके की गई ।कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा नर्सरी से यूकेजी के बच्चों द्वारा एक रोचक मेलोड्रामा प्रस्तुत किया गया जिसमें अन्विता, कृतिका, राजवर्धन, अनाया , आराध्या, आरोही दीक्षित, नैना तृषा, तुबा, दिव्यांशी, सौभाग्या, तौकीर, श्रद्धा व वेदिका ने प्रतिभाग किया । इसी क्रम में स्कूल चले हम गाने पर एक भावभीनी डांस प्रस्तुति यू.के.जी के बच्चों द्वारा दी गई । इस भावभीनी प्रस्तुति में आनिका, शौभाग्या व प्रिंशा ने सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा 12 की छात्राओं ने अप्सरा अली पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिनमें स्वरा, गौरवी, जया, यशी, रिनी, अल्फिया प्रमुख हैं । कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों ने तेरी है जमीन तेरा आसमान म्यूजिक टीचर सरदार गुरमीत सिंह के निर्देशन प्रस्तुत किया, जिसमें वैभवी, आराध्या, निशिका, शिवांगी अनन्या, वैष्णवी तथा आरोही झा ने प्रतिभाग किया । बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को वीरगाथा 4.0 पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट जो कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और सी. बी. एस. ई द्वारा रिलीज किए गए अनिकेत, अनन्या, शानवी, सैयद मुबाशिरआ को दिए गए। कक्षा 10 और 12 में विशेष नंबरों से पास होने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को विशेष सम्मान सर्टिफिकेट का भी वितरण किया गया । वैभव राणा ने बाल दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रस्तुत किया । वहीं विद्यालय की अध्यापिका आकांक्षा चौहान द्वारा भी बच्चों के लिए एक भाषण प्रस्तुत किया गया । विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार ने बाल दिवस पर सभी बच्चों एवं बच्चों के परिजनों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्पोर्ट्स के लिए भी प्रेरित किया और क्लास नर्सरी से 6 क्लास तक स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइज कराए। कक्षा 1 से 6 तक के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं भी विद्यालय में संपन्न की गई। बाल दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। विशेष योगदान अनुपमा, कुमारी खुशी, अनीता सिंह, सरकार, रीता साहा, निधि सिंह, सोनम, मेनका दुबे, श्री ओझा, आकांक्षा चौधरी, श्रीमती पोम्पा बाग , कुमारी रश्मि तिवारी, सुनीता तिवारी, श्वेता, निहारिका सिंह एवं श्रीमंता सर एवं श्री बिजॉय ने दिया। एक पपेट शो का भी आयोजन किया गया जिसमें पूजा ने अपनी कला से सभी उपस्थित स्टूडेंट्स को हैरत में डाल दिया। विद्यालय की एक फुटबॉल टीम जिला स्तर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल राउंड तक समाचार लिखे जाने तक पहुंच चुकी है। आज के दिन टीचर्स ने बच्चों को उपहार स्वरूप चॉकलेट , ग्रीटिंग कार्ड्स और पेंसिल्स या पेन भी गिफ्ट किए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ