अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र के इटई मैदा में स्थित बजाज चीनी मिल में आगामी गन्ना पेराई सीजन शुरू करने से पूर्व मंगलवार को ब्वायलर पूजा कर अग्नि प्रज्वलित की गई।
12 नवंबर को बजाज चीनी मिल के पंडित मंगेश पति त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोचार के बीच विधिवत पूजन अर्चन करके हवन पूर्णाहुति सम्पन्न कराया । इस अवसर पर इकाई प्रमुख राकेश यादव, इंजीनियरिंग हेड कोमल सिंह, प्रोडक्शन हेड राघवेंद्र श्रीवास्तव, एचआर हेड बृजेश मंडल, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन हेड केपी सिंह, फाइनेंस हेड विनोद सिंह,अशोक पांडे, संजीव पांडे, अमित सिंह चौहान, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इकाई प्रमुख राकेश यादव ने बताया कि चीनी मिल के मरम्मत का सभी कर करीब करीब पूर्ण लिया गया है और 27 नवंबर से चीनी मिल का पेराई सीजन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गन्ना क्रय सेंटरों को लगाने का काम शुरू किया जा चुका है । इस वर्ष की चीनी मिल को 40 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य दिया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ