Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...श्री रामचरित मानस अक्षर डिक्शनरी का विमोचन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी ने शनिवार को गोस्वामी तुलसीदास रचित श्री रामचरित मानस के अक्षर डिक्शनरी का विमोचन किया । इस डिक्शनरी को मंगल बाबू द्वारा तैयार किया गया है।

2 नवंबर मंगल बाबू ने बताया कि श्री श्री 1008 नृत्य गोपाल दास जी महाराज मणिराम दास छावनी अयोध्या धाम के कृपा सहमति व सहयोग से - मंगल दास उर्फ मंगल बाबू, मानसपुरी बलरामपुर द्वारा संकलित तुलसीकृत श्रीराम चरित मानस मूल ग्रन्थ की सभी चौपाइयों व दोहा को, प्रत्येक अक्षर की वर्णानुक्रमणिका कोष (डिक्सनरी) पुस्तक के रूप में देवी पाटन महन्त मिथलेश बनाथ योगी के कर कमलों से विमोचन किया गया है । विमोचन अवसर पर एमएलकेपीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, इन्दु भूषण जायसवाल, इनकम टैक्स अधिवक्ता, सचिनजी बनवासी कल्याण आश्रम विभाग मंत्री मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि इस राम चरित मानस कोष का अभिप्राय (उद्देश्य) यह है, कि वर्तमान में सनातन की धरोहर हिन्दी साहित्य को नई पीढ़ी में आध्यात्मिक चेतना को प्रगाढ़ रखन के लिए, विद्यालयों, कालेजों में विद्यार्थियों से अन्ताक्षरी कराया जाए, इसमें अभिरुचि रखने वालों को सम्मानित किया जाय । यह पौड़ी राम के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र हित में उपयोगी होगी सिद्ध होगी । इस पुस्तक को पी.एम.ओ. कार्यालय दिल्ली, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, मध्य प्रदेश सरकार भोपाल, उत्तराखण्ड सरकार देहरादून- को पार्सल द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे