नवाबगंज (गोंडा) पुलिस ने आटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके निशान देही पर 10 मोटरसाइकिलें बरामद की। बरामद सभी मोटरसाइकिलें अयोध्या, बस्ती तथा गोंडा के आस पास के क्षेत्रों से चोरी की गई थी। गैंग अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस टीम के वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक स्पेलन्डर प्लस मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। पकड़े गए दोनों लोगों ने अपना नाम विजय पांडेय निवासी ग्राम टिकरी थाना वजीरगंज तथा दूसरे ने अमित मिश्रा निवासी मंंहगूपुर बताया। पूंछ तांछ में उन्होंने बताया कि हम लोग वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। गिरोह के लोग गोंडा, अयोध्या, बस्ती के आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करके लातें हैं।जिसका नंबर, चेचिस नंबर तथा इंजन नंबर मिटा कर बेंच देते हैं। दोनों लोगों की निशानदेही पर कस्बे शुगर मिल के पास से चोरी की गई 9 मोटरसाइकिलों को बरामद किया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि कस्बे में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस टीम वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी।
नवाबगंज से पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ