उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है। जिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम के सिपाही को युवती में थप्पड़ जड़ दिया। उससे पहले युवती ने छत से कूदने के लिए पुलिस को चेतावनी दी। इसके बाद उसने छत से छलांग लगा दी। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने दो बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
#गोंडा: अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए छत से कूद पडी युवती, 13 नवंबर के मामले का #वीडियो_वायरल
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस pic.twitter.com/YPfP6tuECa
मामला जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलहा के मजरे रज्जा चौहान पुरवा गांव से जुड़ा हुआ है। यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस को दो बहनों ने छत पर चढ़कर चेतावनी दी, इसके बाद एक बहन दूसरे छत पर छलांग लगाते हुए, खेत में भाग कर छुप गई, वही एक बहन ने पुलिस के सामने छत से छलांग लगाते हुए एक सिपाही तमाचा जड़ दिया। छत से कूदते ही युवती जमीन पर गिरकर धराशाई हो गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छलांग लगाने से पहले अलर्ट हुई पुलिस: इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि युवती छत से कूदने के लिए चेतावनी देती है, उस वक्त पुलिस टीम उसे समझाते हुए अलर्ट हो जाती है। जब तक पुलिस टीम कुछ कर पाती तब तक युवती ने छत से छलांग लगा दी। इस दौरान पुलिस टीम ने उसे जमीन में गिरने से बचाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण: प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर को पुलिस व राजस्व टीम जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर तेलहा गांव के मजरे रज्जा चौहान पुरवा में सार्वजनिक स्थान परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान गांव के रहने वाले रघुराज सिंह की दो लड़कियां एकता सिंह और साधना सिंह ने परिक्रमा मार्ग से ट्राली हटाने को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया।
महिला सिपाही को जड़ा थप्पड़: आरोप है कि दोनों बहने विरोध करते हुए छत से गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर फेंकने लगी। इस दौरान महिला कांस्टेबल मंगला सिंह यादव पुलिस कर्मियों ने दोनों बहनों का विरोध किया तो युवती ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया।
छत से कूद पड़ी युवती: परिक्रमा मार्ग से ट्राली हटाने का विरोध करते हुए, युवती कहने लगी कि मेरी ट्राली अगर रास्ते से हटवाओगे तो मैं छत से कूद जाऊंगी, एकता सिंह व साधना सिंह को काफी समझाया बुझाया गया, लेकिन वह नहीं मानी, युवती ने छत से छलांग लगा दी। जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
मुकदमा दर्ज: मामले में परसपुर पुलिस में लेखपाल अवधेश चौबे ने आरोपी दोनों बहनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले का वीडियो इंटरनेट पर अब वायरल हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ