उत्तर प्रदेश के गोंडा में दीपावली के दूसरे दिन अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। ट्रेन को बम से उड़ा देने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद गोंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया।बम की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही जिले की पुलिस व जीआरपी rpf पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जमकर तलाशी अभियान चलाया। देखते ही देखते रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
#गोंडा: #ट्रेन को #बम से #उड़ाने का #अफवाह, पुलिस, जीआरपी, RPF ne चलाया चेकिंग अभियान pic.twitter.com/MjusgewxeY
— crime junction (@crimejunction) November 1, 2024
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के देर रात गोंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को उड़ाने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस व सिविल पुलिस फोर्स रेलवे जंक्शन पहुंच गई। देखते ही देखते रेलवे स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दलबल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
डेढ़ घंटे खड़ी रही ट्रेन: बम होने की सूचना से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन 12565 गोंडा गोंडा रेलवे स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे तक खड़ी रही।
टटोली गई बोगिया: पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के सदस्यों ने ट्रेन की सभी बोगियों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने यात्रियों के सीट, सामान आदि का गहन निरीक्षण किया।
बोले इंस्पेक्टर जीआरपी:मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि एक फोन कॉल आई थी जिसमें कहा गया था कि बिहार से चलने वाली गाड़ी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में विस्फोटक लगाया हुआ है। इस सूचना के आधार पर हम लोगों ने एहतियातन चेकिंग की है। सिविल पुलिस के साथ आरपीएफ जीआरपी पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया है। बीडीएस में चेकिंग की, ट्रेन में ऐसा कुछ नहीं पाया गया इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। गोंडा रेलवे स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे तक बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन चेकिंग के लिए खड़ी रही। ट्रेन में कुछ नहीं मिला, इसके बाद उसे रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ