थार जैसी लक्जरी गाड़ी की घनघोर बेज्जती करते हुए रीलबाजो ने उस पर मिट्टी लादकर हाईवे पर दौड़ा दिया, UP15 नंबर की THAR गाड़ी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है, जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए लोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है।
रील बनाने के लिए लोग कब क्या करें इसका कोई अंदाजा नहीं है, आए दिन रील के चक्कर में कार्यवाही होने के बावजूद रील बनाने वालों के हौसलों में कमी आने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसमें रील बनाने के लिए THAR जैसी लग्जरी कार के छत पर खेत में मिट्टी लादकर हाईवे पर दौड़ा दिया गया है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर UP15 से स्पष्ट है, कि उक्त THAR मेरठ जिले के आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
थार गाड़ी पर लाद दिया मिट्टी, रील के लिए क्या क्या कर देते है लोग pic.twitter.com/1vSRcKLP7N
आंखों में झोंकी धूल:हाईवे पर धूल भरी थार गाड़ी को दौड़ा कर न केवल लोगों के आंखे धूल झोंकने का काम किया गया, बल्कि राहगीरों के लिए परेशानियां भी खड़ी की गई। जिससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन:वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ता है कि मिट्टी लादकर कर थार गाड़ी अचानक से यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए रांग साइड से चलाई जाती है, जिससे ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
रील की इंतेहा: रील बनाने के लिए हदें पार कर दी गई। थार जैसी महंगी और लग्जरी कार की घनघोर बेज्जती करते थार के छत को ट्राली बना दिया गया। उस पर फावड़े से खेत में मिट्टी लादी गई। जिसके बाद उसे प्रदर्शित करने के अंदाज में तेज रफ्तार से हाईवे सड़क पर दौड़ाया गया। जिसका वीडियो सोशल पर आने के बाद लोग गाड़ी के दुरुपयोग को लेकर आलोचना कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ