Thanedar ka masaj: पुलिस अपने तैनाती से ही अनुशासन और सख्त ड्यूटी के लिए जानी जाती है। अनुशासनहीनता मिलने पर पुलिस को विभागीय कार्यवाही का शिकार होना पड़ता है, इसके बावजूद भी थानेदार का हैरानी भरा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें थानेदार थाने के अंदर बॉडी मसाज करवाते हुए नजर आ रहे है। वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद हड़कंप मच गया है, मामले में उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थानेदार का मसाज करवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया के जरिए प्रकाश में आया है, वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद आम जनमानस हैरान है, वही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को थाने में बैठे थानेदार के कारनामों पर सोचने को मजबूर कर दिया है। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।
चौकीदार से बॉडी मसाज करवाते थानेदार का वीडियो वायरल, प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना का मामला pic.twitter.com/xrCzLQdwZ2
लीलापुर के थानेदार: वायरल वीडियो लीलापुर के थानेदार नरेंद्र सिंह का बताया जा रहा है, जिसमें थाना प्रभारी थाने के कार्यालय में मसाज करवाते हुए नजर आ रहे हैं।
मातहत से मसाज: बताया जाता है कि मसाज करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि थाने का चौकीदार है, जिससे थानेदार थाने में अपनी सेवा करवा रहे हैं।
जनसेवा से पहले खुद की सेवा: वीडियो में सबसे बड़ी खास बात यह है कि जब थानाध्यक्ष मसाज करवा रहे होते हैं, उस दौरान उनके सामने फरियादी महिलाएं अपना फरियाद लेकर बैठी हुई है, लेकिन थानेदार जन सेवा से पहले अपनी सेवा करवाने में जुटे हुए हैं।
इंटरनेट पर आलोचना: वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद तमाम लोग आलोचना कर रहे हैं कि थानेदार अपनी ड्यूटी से विमुख होकर गरीब चौकीदार से अपनी सेवा करवा रहे हैं, वही कई आलोचकों का कहना है कि थानेदार के कंधे पर कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी होती है, जिम्मेदारी उठाते उठाते थानेदार का कंधा दर्द करने लगा होगा, अब थानेदार आराम परस्त जिंदगी चाहते है, चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी कैसे उठाएंगे। वही कुछ लोगों का कहना है कि थानेदार, थानेदार से पहले एक इंसान है, किसी प्रकार से शारीरिक समस्या रही होगी तदोपरांत उन्होंने चौकीदार से थोड़ी मदद मांगी होगी, जिसका फायदा उठाते हुए किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
बोले एएसपी: मामला इंटरनेट पर आने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है, मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है, जांच रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ