उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भीड़ ने कार सवार थाना प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी, थाना प्रभारी की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिससे पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है, हालांकि इस दौरान थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में थे, पब्लिक उन्हें पहचान नहीं सकी, और जमकर पीट दिया। वीडियो इंटरनेट पर आने के कारण से महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है।
दरअसल पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का एक वीडियो इंटरनेट के माध्यम से प्रकाश में आया है, जिसमें राजा तालाब थाना प्रभारी की जमकर पिटाई हो रही है। एक्सीडेंट के बाद पब्लिक ने थाना प्रभारी को कार से खींच कर पीट दिया। मामले में थाना प्रभारी और दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति ने भी मुकदमा दर्ज कराया है।
वाराणसी: पब्लिक ने थाना प्रभारी की कर दी पिटाई, राजातालाब थाना प्रभारी को बड़ागांव में पीटा, वीडियो वायरल pic.twitter.com/fboZA8mp7X
दुर्घटना के बाद पिटाई: दरअसल शनिवार को राजा तालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार छुट्टी लेकर अपनी पत्नी व बच्चे के साथ कार में सवार होकर लखनऊ स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में हरहुआ पुलिस चौकी के पास उनकी कार टेंपो से टकरा गई। दुर्घटना होते ही टेंपो चालक गिर गया। इसके बाद पब्लिक ने राजा तालाब थाना प्रभारी को कार से खींचकर जमकर पीटा।
थाना प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा:बडागांव पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी ने कहा है कि वह कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, सामने से आ रही टेंपो में उनकी कार टकरा गई, जिससे टेंपो चालक गिर गया। थाना प्रभारी का कहना है कि जब वह टेंपो चालक को उठाने का प्रयास कर रहे थे, तभी 8 10 अज्ञात लोगों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस वाला होने का परिचय बताने पर पब्लिक आक्रोशित होकर गाली देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगी। परिवार के साथ बदसलूकी करते हुए कार की चाबी छीन लिया। जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। बार-बार अपना परिचय देने के बावजूद भी लोग नहीं माने। स्थानीय पुलिस के आने पर बच सका।
टेंपो चालक ने दर्ज कराया मुकदमा: मामले में वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौली गांव के रहने वाले आयुष भट्ट ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह अपने बड़े पिता देवी शंकर राय की टेंपो को चलाते हुए बनारस से हरहुआ की तरफ जा रहा था। पिलर नंबर 15 के पास तेज गति से आने वाली कार ने ठोकर मार दिया। जिससे बड़े पिता देवीशंकर राय गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना करके भाग रही कार को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। कार पर पुलिस लिखा हुआ था, और गाड़ी में पिकैप रखी हुई थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों शिकायती पत्र पर बड़ागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ