रील बनाने के चक्कर में युवा अपना भविष्य खराब करने में जुटे हुए हैं। जल्दी फेमस होने के चक्कर में कानून को हाथ में लेते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में देखने को मिला है। पढ़ने के उम्र में युवा हाथ में तमंचा और अनगिनत गोलियां लिए हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
बता दे कि इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हिलवाडी गांव का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में चार युवा एक अवैध तमंचे और तमाम कारतूसों के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो इंटरनेट पर आते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। बागपत पुलिस ने बड़ौत कोतवाली पुलिस को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।
#बागपत जिले का वीडियो वायरल, तमाम #कारतूस और एक #तमंचे के साथ वीडियो में नजर आए #किशोर, #बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिडवाली गांव का मामला pic.twitter.com/xhVui2VLl1
युवक ने ली सेल्फी: वायरल हो रहे 20 सेकंड के वीडियो में एक युवक सेल्फी लेता हुआ नजर आ रहा है। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि आरोपियों ने रील बनाने के उद्देश्य से वीडियो शूट किया है।
बड़ा प्रश्न: वायरल हो रही वीडियो के मुताबिक सभी युवक 18 से 20 वर्ष उम्र के दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि पढ़ाई करने की उम्र में उनके हाथ में तमंचा और कारतूस कहां से आ गया? उससे भी बड़ी बात यह है कि आखिर इतनी मात्रा में इन्हें कारतूस कहां से मिल गया? हालांकि आरोपियों के पुलिस के हिरासत में आने के बाद सभी पहलुओं पर गहराई से करेगी
लोग जता रहे अफसोस: युवाओं के उम्र को देखते हुए लोग उनके भविष्य को लेकर अफसोस जता रहे हैं। इंटरनेट पर बागपत पुलिस को वीडियो टैग करते हुए कह रहे हैं कि नादान अवस्था में खतरनाक शौक भविष्य बर्बाद कर सकता है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि नादानी में किशोरो ने रौब ग़ालिब करने के उद्देश्य से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
क्या कहती है पुलिस: मामले में बागपत पुलिस का कहना है कि बड़ौत कोतवाली पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ