गोंडा:शराब की दुकान पर बैठकर शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खुले में शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार लिया है। यही नहीं अब शराब पीने वालों को प्लास्टिक के गिलास भी नहीं दिए जाएंगे, ऐसे में शराब पीने वालों को खुद अपने स्तर से गिलास का इंतजाम करना होगा। यदि किसी मयखाने पर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शराब के ठेके के सामने बैठकर शराब पीने वालों पर अंकुश लगाते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। अब ठेके के सामने बैठकर खुले में शराब के शौकीन शराब नहीं पी सकेंगे। यही नहीं उन्हें शराब पीने के लिए दिए जाने वाले प्लास्टिक गिलास पर भी पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में शराब ठेके पर प्लास्टिक गिलास का रखना प्रतिबंधित रहेगा।
तीसरी नजर से आएगी पारदर्शिता: जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, शराब की कीमत को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए, जिलाधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहां है कि शराब की दुकान के बाहर या सड़क पर शराब का सेवन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए एसडीएम और जिला आबकारी अधिकारी नियमित निरीक्षण करें।
अवैध कच्ची शराब: डीएम ने बताया कि अवैध शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा जगह-जगह छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारी पर अंकुश लगाया जाएगा। जिसमें माझा क्षेत्र और छोटे बाजारों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
अवैध कच्ची शराब में चार मुकदमे: डीएम ने बताया कि अक्टूबर माह में प्रवर्तन कार्य के तहत 256.44 लीटर अवैध शराब और 18,900 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। विभिन्न थानों में चार मुकदमे दर्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर माह में मात्र 13 थानों में प्रवर्तन कार्य हुआ है। लेकिन ऐसा नहीं चलेगा,सभी थानों पर संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अवैध शराब का खत्मा: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध शराब से जुड़े मामलों में हीला हवाली न करें, जिससे शराब तस्कर और कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। जिला प्रशासन के इस कार्य से गोंडा जिले में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से समाप्त किया जा सकेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ