उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्कूटी और बाइक के आमने-सामने के टक्कर में बाइक सवार युवक और स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम करनैलगंज परसपुर मार्ग स्थित शिवाला पचईपुरवा के पास मोटरसाइकिल और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी सवार ग्राम प्रधान महिला और मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन रास्ते में ही दोनों घायलों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परेटा गांव की रहने वाली ग्राम प्रधान महिला 32 वर्षीय पुष्पा गौतम स्कूटी पर सवार होकर लाला पुरवा परेटा पसका गई हुई थी, वहां से देर शाम वापस अपने घर लौट रही थी, वही सामने से आ रहे विहुरी गोसाई पुरवा गांव के रहने वाले उमाशंकर गोस्वामी का 22 वर्षीय पुत्र जितेंद्र गोस्वामी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सामने से आ रहा था, शिवाला पचईपुरवा के पास दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए, घटना से अस्पताल परिसर में परिजनों के रोने बिलखने से कोहराम मचा रहा।
बोले डॉक्टर: मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर लवकेश शुक्ला ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर दोनों घायलों की मौत हो चुकी थी।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में परसपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ