Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda News: शिवानी के हाथों की मेहंदी फीकी पड़ने से पहले पति ने घर वालों के साथ मिलकर सुला दिया मौत की नींद



उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर नवविवाहिता का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मामले में मृतका के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के दोपहर में कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवादा हाशिमपुर गांव के रहने वाले फूलचंद दुबे पुत्र छेदी राम दूबे ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने बेटी को फांसी लगाकर मार डाला, जब उसकी मौत हो गई तब फांसी के फंदे से उतार कर जमीन पर लेटा दिया। जिसके बाद आरोपी घर से भाग निकले।

अतिरिक्त दहेज की मांग: फूलचंद दुबे का कहना है कि विवाह के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे थे। मांग नहीं पूरी होने के कारण से शिवानी को अक्सर मारते पीटते हुए प्रताड़ित करते थे। इस बात की शिकायत बेटी ने किया था, तब उसे समझा बुझा दिया था कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा, तुम्हारे ससुराल वालों से विवाद नहीं करना है।

फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप:बेटी के ससुराल वालों की मांग को पूरा नहीं कर पाया इसलिए उन्होंने उसे फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी। जब उसकी मौत हो गई, तब फांसी के फंदे से उतार कर जमीन पर लेटा दिया। वारदात अंजाम देने के बाद ससुराल वाले घर पर शव छोड़कर भाग गए।

मुकदमा दर्ज: पीड़ित पिता के शिकायती पत्र कौड़िया पुलिस ने थाना क्षेत्र के अहिया चेत गांव के रहने वाले मृतका के पति सुनील कुमार मिश्रा, ससुर ननकू मिश्रा, सांस सावित्री देवी, जेठ संजय मिश्रा, देवर छोटू मिश्रा, जेठानी राधा मिश्रा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रो रो कर पिता ने सुनाई दास्तां: मृतका के पिता ने रो रो कर बताया कि 8 महीने पहले 24 अप्रैल को बड़े धूमधाम से बेटी का विवाह अहिया चेत गांव के रहने वाले ननकू मिश्र के पुत्र सुनील कुमार मिश्र के साथ किया था। शिवानी को विदा करते वक्त यह सोचा था कि अब शिवानी उस घर में रानी बन रहेगी, लेकिन दहेज लोभियों ने सूली चढ़ा दिया। ससुराल वाले जब उसे प्रताड़ित करते थे तब उसने बताया था, लेकिन बेटी को यही समझाता रहा कि ससुराल वाले कुछ दिन में उसे अर्जेस्ट कर लेंगे, फिर कोई प्रताड़ित नहीं करेगा। बेटी के ससुराल वालों से ऐसे कृत्य की उम्मीद नहीं थी।

बोले इंस्पेक्टर:मामले में कौड़िया थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता के शिकायत पत्र पर ससुराल वालों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे