कर्नलगंज बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, अनियंत्रित डीसीएम के चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौत हो गई, वही साल गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार डीसीएम के चपेट में आने से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक पर सवार साला गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के मदद से बाइक सवार दोनों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जीजा को मृत घोषित कर दिया, वही साले को प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया है।
मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां:बताया जाता है कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरमपुर पिपरी रावत गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सूरज गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता का 22 नवंबर को कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकवार गांव के रहने वाले मनीराम के पुत्री से विवाह होना था। होने वाले अपने विवाह के लिए जीजा और साले मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी से संबंधित मार्केटिंग करने के लिए बाजार गए हुए थे। खरीदारी करके वापस लौटने के दौरान टिकौली गाँव के पास तेज रफ्तार डीसीएम के चपेट में आने से होने वाले जीजा सूरज गुप्ता की मौत हो गई। वही होने वाला साला रोहित पुत्र मनीराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
शादी में देने वाले बाइक पर सवार थे युवक: बताया जाता है कि बेटी के शादी में उपहार स्वरूप बाइक देने का इंतजाम किया गया था, अभी कुछ दिन पहले ही बाइक की खरीदारी की गई थी, इसी बाइक पर सवार होकर होने वाले जीजा और साले शादी के आवश्यक चीजों की खरीदारी करने के लिए बाजार गए हुए थे। खरीदारी करके बाजार से लौट के दौरान हादसे के शिकार हो गए।
पुलिस के कब्जे में डीसीएम: दुर्घटना होते ही डीसीएम चालक डीसीएम छोड़कर मौके से भाग निकला, वही दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने पुलिस फोर्स के साथ मौके का जायजा लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। पंचायत नामा के उपरांत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ