गोंडा:तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आने से कोटेदार की दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें दो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मंगलवार के शाम कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग स्थित गोड़वा नसीरपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग कोटेदार की मौत हो गई, वही मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो का जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में इलाज जारी है।
ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवार ने रौंदा: बताया जाता है कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र के गोड़वा गांव के रहने वाले वर्तमान कोटेदार 65 वर्षीय गिरीश तिवारी साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे, वह अपने गांव के चंद कदमों की दूरी पर थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक सामने से आए, अनियंत्रित होकर साइकिल सवार कोटेदार को रौंद दिया। दुर्घटना होते ही कोटेदार सहित मोटरसाइकिल पर सवार कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत निंदूरा गांव के रहने वाले 18 वर्षीय परवेज पुत्र नासिर, 19 वर्षीय फरमान पुत्र मोहम्मद अली और 28 वर्षीय सजीम शाह पुत्र ढोंढे गंभीर रूप से घायल हो गए।
उपचार के दौरान कोटेदार की मौत: दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से साइकिल सवार और मोटरसाइकिल सवार चारों लोगों को डायल 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बुजुर्ग कोटेदार गिरीश तिवारी, बाइक सवार परवेज और फरमान के स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान कोटेदार की गिरीश तिवारी ने दम तोड़ दिया, वही रेफर हुए दोनों युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, अस्पताल परिसर में तमाम लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ