ETAWAH NEWS:उत्तर प्रदेश के इटावा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एटा जनपद निवासी बाइक सवार दरोगा दुर्घटना के शिकार हो गए। डंपर के नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना में दरोगा के मौत सूचना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के दोपहर से पहले बाइक सवार दरोगा की डंपर के नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ हादसा: भरथना थाना में तैनात उप निरीक्षक रहीस पाल कस्बे के हलका इंचार्ज पद पर कार्यरत थे, सोमवार के दोपहर बाद बैंक चेकिंग के लिए बाइक पर सवार होकर के जा रहे थे, इसी दौरान जवाहर रोड पर निर्माणाधीन इटावा कन्नौज हाईवे पर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास सामने से एक तेज रफ्तार बाइक चालक आ गया, उसको बचाने के चक्कर में दरोगा की बाइक अनियंत्रित होकर डंपर के नीचे आ गई। जिससे तेज रफ्तार डंपर के पहिए के नीचे आ जाने से दरोगा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
डंपर छोड़कर चालक फरार: दुर्घटना होते ही डंपर चालक डंपर को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से डंपर को सड़क के किनारे खड़ा करवाया।
एटा के रहने वाले थे दरोगा: प्राप्त जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय उप निरीक्षक रहीस पाल यादव मूल रूप से एटा जनपद अंतर्गत ग्राम सैलार के रहने वाले थे। भरथना कस्बा के चौकी पुलिस में बतौर सेकंड ऑफिसर तैनात थे।
बोले एसएसपी: मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुखद घटना हुई है। उप निरीक्षक सोमवार को कस्बे के बैंक चेकिंग ड्यूटी के लिए निकले थे। एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में एक टैंकर के चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना से पुलिस महकमा दुखी है, पूरे सम्मान के साथ आगे की प्रक्रिया की जाएगी। परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। मृतक परिवार के साथ इटावा पुलिस की शोक संवेदना शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ