Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दबंग महिलाओं ने एसओजी पुलिस को पटक पटक कर पीटा: हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला



उत्तर प्रदेश के शामली में दबंग महिलाएं एसओजी पुलिस पर भारी पड़ गई। हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पकड़ में आए पुलिस वालों की महिलाओं ने पिटाई कर दी। हथियारों को भी छीनने का प्रयास किया गया। मौके से भाग कर एसओजी टीम ने अपनी जान बचाई। 



मामला शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरा बघीरथ से जुड़ा हुआ है। रविवार के दोपहर बाद यहां के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने के लिए एसओजी की टीम गई हुई थी। बदमाश को गिरफ्तार कर एसओजी पुलिस टीम निकलने ही वाली थी तुरंत महिलाओं ने पुलिस पर धावा बोल दिया। पुलिस अब मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिलाओं सहित हिस्ट्रीशीटर के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। 

अपराध करने की आशंका: दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि डेरा थानू गांव का रहने वाला बदमाश चतरसैन पुत्र धीर ध्वज अपने घर के सामने कुछ अपराधियों के साथ अपराध करने के इरादे से मीटिंग कर रहा है। मामले में तत्परता दिखाते हुए एसओजी प्रभारी स्थानीय थाना प्रभारी झिंझाना से बातचीत कर एसओजी टीम के साथ डेरा बघीरथ के लिए रवाना हो गए। 

मारो सालों को पुलिस हैं : एसओजी प्रभारी निरीक्षक आरोपी को खोजते हुए उसके घर पहुंच गए। आरोपी बदमाश चतर सैन को अपना परिचय देते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया। तब बदमाश ने हल्ला गुहार मचाते हुए कहा कि मारो सालों को यह तो पुलिस है। 

महिलाओं ने पीटा:बदमाश के गुहार लगाते ही 10 12 महिलाएं व पुरुष आ गए, एसओजी पुलिस से मारपीट व धक्का मुक्की करते हुए बदमाश को पुलिस के गिरफ्त से छुड़ाकर भगा दिया। 

पटक पटक कर पीटा: अचानक से एसओजी टीम पर महिलाओं ने धावा बोल दिया, उन्होंने एसओजी में तैनात उप निरीक्षक पविन्द्र कुमार, कांस्टेबल नितिन कुमार, एसओजी प्रभारी सुदेश कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी को गिरा गिरा कर पीटा। जिससे पुलिस टीम को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा।

लाठी डंडे लेकर खदेड़ा: दबंग महिलाओं ने पुलिस टीम को गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे लेकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश के भागने वाले रास्ते को घेर लिया। पुलिस को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से खदेड़ दिया।

एसओजी प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा:मामले में एसओजी प्रभारी सुदेश कुमार ने झिंझाना पुलिस में हिस्ट्रीशीटर बदमाश चतर सैन व उसके साथ मौजूद कल्लू पुत्र दलीप, शुभम, चमन और 10 12 महिलाओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए, धक्का मुक्की करके पकड़े गए बदमाश को भगाने, पुलिस से गाली गलौज करते हुए धमकी देने सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे