BIRTHDAY CAKE :उत्तर प्रदेश के झांसी में एसडीएम लिखी बोलेरो पर चढ़कर ठुमके लगाने के बाद अब एसडीएम लिखें बोलेरो पर चढ़कर बर्थडे केक काटने का वीडियो वायरल हुआ है। इंटरनेट पर आए वीडियो को हमीरपुर जनपद का बताया जा रहा है। जिससे प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है।
बता दे कि तीन दिन पूर्व झांसी जिले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें एसडीएम लिखी बोलेरो पर महिला ने चढ़कर ठुमके लगाया था। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई थी। बताया गया था कि वीडियो शूट करने के दौरान मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था, गाड़ी को कंपनी के जरिए हायर किया गया था। गाड़ी चालक पर एफआईआर दर्ज करवाने की कवायत चल रही थी। इस बार वायरल वीडियो हमीरपुर बताया जा रहा है।
एसडीएम लिखी बोलेरो पर चढ़कर काटा #बर्थडे_केक, हमीरपुर कब बताया जा रहा है वायरल वीडियो pic.twitter.com/SDCwSPRDJM
बोलेरो पर चढ़कर कांटा केक: इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में लगभग एक दर्जन लोग मौजूद दिखाई पड़ रहे हैं। जहां एक युवक बर्थडे केक के साथ बोलेरो के बोनट पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान एसडीएम लिखी गाड़ी पर नीली बत्ती स्ट्रोब लाइट बाकायदा चल रही है। रात के अंधेरे में बर्थडे केक काटकर जश्न मनाया जा रहा है।
सेल्फी लेते दिखा युवक: वायरल हो रहे वीडियो में वीडियो शूट करने के दौरान एक व्यक्ति सेल्फी लेता हुआ भी दिखाई पड़ रहा है, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया पर भौकाल जमाने के उद्देश्य से एसडीएम लिखी गाड़ी का दुरुपयोग करते हुए बोनट पर बैठकर केक काटा गया है।
प्रशासन की हो रही किरकिरी: प्रशासनिक अधिकारी का पद लिखा, नीली बत्ती लगी हुई गाड़ी पर केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशासन की खिंचाई हो रही है, लोगों का कहना है कि लोग सोशल मीडिया पर जल्दी फेमस होने के चक्कर में इस तरीके के हरकतें कर रहे हैं, जिससे लोग कानून के दायरे में आ जाते हैं।
संबंधित खबर इसे भी पढ़ें: महिला ने SDM लिखी बलोरो पर चढ़कर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल, दर्ज होगा FIR
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ