हरियाणा में एसडीएम ने गन पॉइंट पर दलित युवक से प्राइवेट पार्ट में मसाज कराते हुए यौन उत्पीड़न किया है। पीड़ित ने आयोग सहित हाई कोर्ट के न्यायाधीश को पत्र लिखकर गुहार लगाई थी, इसके बाद पुलिस ने आरोपी एसडीएम कुलभूषण बंसल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद न्यायालय ने एसडीएम को पुलिस के रिमांड में दे दिया।
एसडीएम कुलभूषण बंसल |
मामले में एसडीएम के खिलाफ हिसार के सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है। 7 नवंबर को एसडीएम कुलभूषण बंसल सस्पेंड किये जा चुके हैं। शुक्रवार को पीड़ित का न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया। मामले में पुलिस कुलभूषण बंसल के घर हांसी पहुंची जांच पड़ताल की। डीएसपी ने पीड़ित युवक के बयान और उपलब्ध कराए गए सबूत के आधार पर आरोपी एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया।
विरोध करने पर दिखाई पिस्टल: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि वह मसाज करने का काम करता है। एसडीएम ने मसाज करने के लिए बुलाया, इसके बाद जबरिया प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाने लगा। विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर डर पैदा करवा दिया। पीड़ित ने मीडिया को बताया कि मामले का वीडियो उच्च अधिकारियों को भेजा गया है, जिसमें अधिकारी गंदा काम करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि विरोध करने पर एसडीएम जान से मार देने की धमकी दे रहे थे।
200 देता था अधिकारी: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित का कहना है कि वह फतेहाबाद जिले का मूल रूप से निवासी है, वर्ष 2020 में उसने मसाज करने का काम शुरू किया था। मसाज करने के लिए बुलाकर अधिकारी 200 रुपए देता था।
शुरू किया गंदी हरकत: पीड़ित का कहना है कि 6 महीने पहले मसाज के लिए बुलाया गया था। मसाज करने के बाद अधिकारी ने कहा कि नाजुक अंगों में खुजली हो रही है, इसलिए खुजली करो तब विरोध करने पर उसने पिस्तौल तान दिया। इसके बाद से लगातार यौन उत्पीड़न कर रहा था।
नहीं होती करवाई तो कर लेता आत्महत्या: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित अधिकारी के गलत काम से तंग हो चुका था, शिकायत होने के बाद कार्यवाही नहीं हुई होती तो आत्महत्या का रास्ता चुन लेता, हालांकि अब न्याय की उम्मीद जगी है।
जांच में जुटी पुलिस: मामले में पीड़ित के द्वारा उच्च अधिकारियों को सौंपे गए वीडियो का पुलिस जांच करने में जुटी हुई है, वीडियो कहां का है और कब का है सभी तथ्यों पर बारीकी से पड़ताल कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ