लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर 12 में सेवानिवृत्ति अपर जिला जज के बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में 10 मंजिली इमारत से गिरकर मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने हत्या करके बेटी का शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के शाम पंजाब नेशनल बैंक के लॉ ऑफिसर रविंद्र नारायण द्विवेदी की 35 वर्षीय पत्नी प्रीति की दसवीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। प्रीति अपने पति और 11 वर्षीय विश्वाम और 3 वर्षीय अंजनेय बेटे के साथ अरावली एंक्लेव में बी 11/404 वृंदावन योजना में निवास करती थी।
मौके पर हुई मौत: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार के शाम लगभग 5:45 बजे प्रीति की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। गिरने की आवाज सुनते ही मौके पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की जानकारी पाकर पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाया।
मानसिक तौर पर परेशान थी पत्नी: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के हिरासत में पति रविंद्र नारायण द्विवेदी ने बताया कि उसकी पत्नी का शिजोफ्रेनिया से संबंधित इलाज हो रहा था, वह मानसिक रूप से परेशान थी, उसने दसवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की है।
परिजन का आरोप: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतका के पिता सेवानिवृत जज एसपी तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 5 नवंबर को बेटी ने फोन किया था, बेटी से जानकारी मिली थी कि पति पर 80 लाख रुपए का ऋण है। इसी के कारण से वह मारपीट कर रहा है। संभव हो तो गोमती नगर विस्तार स्थित मेरा प्लांट बेचकर लोन के रुपए अदा कर दीजिए।
ससुर से भी बदसलूकी का आरोप: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेटी से बात करने के बाद मृतका के पिता अपने पत्नी के साथ बेटी के आवास पर पहुंचे थे। दरवाजा खटकाने पर दामाद अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बाहर आया। इस दौरान उसने बदसलूकी करते हुए बेटी से मिलने भी नहीं दिया।
पीएनबी के जोनल मैनेजर से शिकायत: मृतका के पिता का आरोप है कि उसका दामाद शादी के बाद से ही रुपयों की मांग करते हुए बेटी से मारपीट किया करता था। बेटी पर दबाव बनाकर हम लोगों से पैसे लेता था। लगभग 10 माह पहले बेटी को मारते पीटते हुए घर लाया था, मामले के बाबत पीएनबी बैंक के जोनल मैनेजर को लिखित शिकायती पत्र दिया था।
बिल्डिंग से फेंक कर की गई हत्या: मृतका के पिता का आरोप है कि दामाद बेटी को धमकी देता रहता था निश्चित ही मारपीट कर बेटी को दसवीं मंजिल से फेंक कर हत्या कर दी होगी। वही मृतका के पिता ने बेटी के किसी भी बीमारी से पीड़ित होने से इनकार किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ