उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रील बनाने के दौरान दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मासूम बच्ची की जान जाती रही, वही मौसी रील बनाती रही। उसे अपनी भांजी के मौत की खबर नहीं हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो गया है।
बता दें कि आजकल रील्स बनाने का शौक लोगों में नशे की लत के जैसे हो गया है। जहां व्यक्ति हर समय कुछ ना कुछ नया पेश करने की कोशिश में लगा होता है। रील्स के चक्कर में व्यक्ति का अपने महत्वपूर्ण काम से भी सरोकार कम होता जा रहा है। वह सोशल मीडिया पर अपने ज्यादा से ज्यादा समय बर्बाद कर रहा है। इसी तरह का एक मामला गाजीपुर के गंगा नदी में देखने को मिला है। जहां चार साल की बच्ची मौत के आगोश में समाती गई, वही मासूम की मौसी रील का वीडियो बनाने में मशगूल रही।
मौत का लाइव वीडियो: मासूम बच्ची के मौत का लाइव वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक 4 साल की मासूम बच्ची नदी में डूब रही होती है, वही कुछ महिलाएं और पुरुष डुबकी लगा कर स्नान कर रहे होते हैं। उन्हें भी मासूम बच्ची के डूबने की भनक भी नहीं लगती है। लोगों के पास नदी में डूबकर मासूम बच्ची की मौत हो जाती है। यहां सब से खास बात यह होती है कि जब मासूम बच्ची नदी में डूब रही होती है। तब उसकी मौसी मोबाइल के कैमरे में रील के लिए वीडियो शूटकर रही होती है। जिससे मासूम बच्ची के डूबने का वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद हो जाता है।
छठ पूजा में ननिहाल आई थी मासूम:बताया जाता है कि वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरहा गांव की रहने वाली अंकिता पांडे पत्नी संदीप पांडे अपनी 5 वर्षीय इकलौती बेटी तान्या पाण्डेय के साथ अपने मायके गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र अंतर्गत बैरवा गांव अपने पिता कपिल मिश्रा के घर छठ पूजा में शामिल होने आई थी। सोमवार को अंकित अपनी मां लक्ष्मी, बहन और घर के अन्य लोगों के साथ सैदपुर के पक्का घाट पर स्नान करने के लिए पहुंची थी। घर के अन्य लोग जब नदी में स्नान कर रहे थे तब तान्या की मौसी रील के लिए वीडियो बना रही थी।
नहीं दिखी तान्या तब मचा कोहराम: सबके नहाने के बाद तान्या नजर नहीं आई तब घरवालों ने उसे खोजना शुरू किया, मासूम बच्ची की खोज में चीख पुकार मच गई, इस दौरान शूट किया जा रहे वीडियो को देखने के बाद सब के पांव तले जमीन खिसक गई। वीडियो में तान्या डूबती हुई दिखाई पड़ रही है, लेकिन उसके डूबने के दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी।
दो घंटे बाद मिला शव: मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलवाया। लगभग 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ