लखनऊ :पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के चौकीदार ने सांसद के घर में तमाम जेवर के साथ खानदानी जेवर की चोरी कर ली। बीते 15 साल से पूर्व सांसद के घर की चौकीदार रखवाली करता था। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य के लखनऊ स्थित आवास पर चौकीदार ने लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य ने पीजीआई पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली रोड स्थित वृंदावन आवास योजना निवासिनी पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के घर में लाखों रुपए की चोरी हो गई है। पूर्व सांसद का कहना है कि चौकीदार राजेन्द्र, भगवन्त नगर, इब्राहिमपुर, नीलमथा, कैंट का रहने वाला उनके आवास पर सुरक्षा के लिए बीते 15 वर्षों से रहता था, इसलिए उस पर भरोसा था।
घर पर कम रहती है पूर्व सांसद: पूर्व सांसद का कहना है कि राजनीति में सक्रिय होने के कारण क्षेत्र व स्थानीय जनता के बीच ज्यादा समय बीतता है, इसलिए वह लखनऊ वाले आवास पर कम से कम रहती हैं। घर की सुरक्षा व देखभाल के लिए राजेंद्र नाम के चौकीदार को रखा था। 14 15 वर्षों से काम करने के कारण चौकीदार विश्वास पात्र हो गया था, घर के दोनों मंजिल की चाबियां राजेंद्र के पास रहती थी।
चौकीदार के बेटी की शादी: पूर्व सांसद का कहना है कि दो दिन पहले राजेंद्र अपनी बेटी की शादी बताकर छुट्टी लेकर चला गया है। एक समारोह में शामिल होने के लिए सुबह जब अलमारी से साड़ी निकाली तो सोने के जेवर का रूप रंग अलग दिखाई पड़ा।
असली की जगह रखा नकली जेवर: पूर्व सांसद ने बताया कि आभूषणों की बनावट और उसका रंग भिन्न होने के कारण जेवर को एक सुनार को दिखाया, तब पता चला कि सोने के जेवर से मिलते जुलते नकली जेवर रख दिए गए हैं।
खानदानी जेवर गायब: पूर्व सांसद का आरोप है कि मकान के ऊपरी पोर्शन पर ताले चेक किए गए तो पता चला कि वहां भी छेड़छाड़ की गई है। लगे हुए ताले को निकाल कर दूसरा लॉक लगा दिया गया है। अलमारी के लॉकर में माँ के दिये हुए खानदानी सोने के आभूषण, शादी में बनवाये गए आभूषण रखे थे। अलमारी के लॉकर में 4 चूड़ियों वाले सोने की चूड़ी का एक सेट, 2 चूड़ियों वाले सोने की चूड़ी का एक सेट, 1 चूड़ी वाला सोने का एक सेट, 1 सोने की अंगूठी 6 सोने की चैन (मध्यम साइज), 2 सोने की मोटी चैन, 1 सोने का ब्रेसलेट, SM लिखा हुआ हीरे का लॉकेट, कुछ कैश तथा 7 जोड़ी सोने की इयररिंग रखी थी।मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ