Bareilly news: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रधान के बेटे के विवाह के बाद का वीडियो वायरल होने के बाद खुशियों में खलल पड़ गया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बेटे की शादी के बाद खुशियां मनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया था, मेहमानों के मनोरंजन के लिए बार बालाओं को बुलाकर जम के ठुमके लगाए गए थे। बार बालाओं के ठुमको पर प्रधान ने रूपयों की बरसात कर दी थी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए प्रधान और प्रधान के भाई समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र अंतर्गत धन्तिया गांव का है दो-तीन नवंबर की रात में गांव के प्रधान हारिस पुत्र हनीफ ने गाँव के सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के बार बालाओ को बुलाकर अश्लील गानों पर नृत्य कराया था, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध हथियारों से फायरिंग: बार बालाओं के डांस के दौरान ग्राम प्रधान ने बार बालाओं पर नोटों की बरसात कर दी, वहीं इस दौरान मंच पर अवैध हथियारों से जमकर हर्ष फायरिंग की गई थी।
प्रधान सहित सात गिरफ्तार: पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान हारिस, प्रधान के भाई आरिफ, प्रधान के भतीजे वाजिद व अरवाज, जीशान तथा रिजवान पुत्र साहिद अहमद, बाबू पुत्र छिद्दन तथा केशोपुर गांव के रहने वाले सबूआ उर्फ आरिफ पुत्र कालू खाँ को धन्तिया मे पानी की टंकी के पास गिरफ्तार कर लिया।
बरेली में ग्राम प्रधान ने बेटे के शादी में बारबालाओं पर रुपयों की कर दी बरसात, हुई फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र अंतर्गत धन्तिया गांव का मामला। pic.twitter.com/wYOY9e5WcK
क्या है आरोप: पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार लोगों पर आरोप तय किया है कि बार बालाओ के डांस के दौरान सौ डेढ़ सौ लोग मौजूद थे। इस दौरान मंच पर रुपया लुटाया गया। इन लोगों के द्वारा अश्लील हरकतें की गई। इन्हीं लोगों में से किसी ने अवैध हथियारों से फायरिंग की, जिससे गांव में अफरा तफरी माहौल पैदा हो गया।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में थाना अध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान के भाई सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बार बालाओं को बुलाकर नृत्य कराने के दौरान रुपए लूटते हुए फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ