उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सीतापुर के खूंखार अपराधी ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने सजगता दिखाते हुए खुद को बचाने में सफलता हासिल की, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई जिससे बदमाश घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ है। बताया कि उसने लूट के घटना को अंजाम देने के दौरान हत्या कर दी थी।
यहां हुई लूट में हत्या:बताते चलें कि 12 - 13 नवंबर की मध्य रात्रि में महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुदर्शन जोत निबोरिया गांव में रहने वाले अखिलेश बहादुर सिंह के घर में घुसकर चोरों ने सीढ़ी के सहारे छत पर से घर में घुसकर अलमारी को तोड़कर 7 लाख रुपए का जेवर, 3 लाख रुपए नगदी तथा एक रिवाल्वर लूट लिया था। अखिलेश बहादुर सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि रात में लुटेरों ने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया । जब उनकी माता जी को आहट हुई तो वह चिल्लाने की कोशिश की, तब लुटेरों ने गला घोंटकर 70 वर्षीय सरोज सिंह की हत्या कर दी। उसके बाद बदमाश लूट किए गए समान के साथ दरवाजा खोलकर फरार हो गए थे।
लूट के दौरान हत्या से महकमे में हड़कंप: मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था, डीआईजी देवीपाटन मंडल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रता श्रीवास्तव, तुलसीपुर और हरैया पुलिस के साथ गांव में पहुंचे थे, जिससे पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। डीआईजी ने मामले में शीघ्र खुलासा का निर्देश दिया था।
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बलरामपुर:17 नवंबर की देर शाम बलरामपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा,पुलिस टीम तथा हत्या व लूट की घटना में शामिल आरोपी के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें सीतापुर जिले का रहने वाला बदमाश घायल हो गया।
बोले एसपी: मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सुदर्शन जोत गांव में हुई लूट और हत्या के खुलासा के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। रविवार के शाम पुलिस टीम से बदमाश की मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास है, उसके खिलाफ लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, सीतापुर पुलिस में बदमाश बछराज पुत्र रामखेलावन हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दिया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश: एसपी ने बताया कि बदमाश के पास से लूट के कुछ सामान बरामद हुए हैं। तीन और बदमाश के नाम प्रकाश में आए हैं, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल मोबाइल के साथ लूट से संबंधित सामान बरामद हुआ है।
बलरामपुर से अखिलेश्वर तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ