उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रास्ता भटक कर एक कार निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गई, नदी के बीच पुल खत्म हो जाने के कारण से कार रामगंगा नदी के बीच में गिर गई। जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया, जिसमें दो मृतकों की पहचान हो गई है, एक मृतक के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खल्लपुर गांव के पास खल्लपुर दातागंज मार्ग पर निर्माणाधीन पुल से एक वैगनआर कार राम गंगा नदी के बीचो-बीच गिर गई। जिससे कार में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार रास्ता भटक कर निर्माणाधीन पुल पर आ गए थे।
कोहरे के कारण हुआ हादसा: बताया जाता है कि कार सवार कोहरे के कारण से रास्ता भटक गए थे, तब उन्होंने रास्ता ज्ञात करने के लिए जीपीएस का सहारा लिया। जीपीएस के द्वारा बताए गए रास्ते के मुताबिक कार सवार निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गए। घना कोहरा होने के कारण से उन्हें आधा अधूरा पुल दिखाई नहीं पड़ा, जिससे वह नदी के बीचो-बीच आधे पुल से नीचे गिर गए।
कार सवार की मौत: मामले की जानकारी मिलते ही फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। नदी के पानी से कार को बाहर निकाला गया, कार सवार तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आईडी कार्ड के जरिए दो मृतकों की पहचान कर ली है, वहीं तीसरे मृतक का पहचान करवाने में जुटी हुई है।
बोले क्षेत्राधिकारी: मामले में फरीदपुर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग 9:30 बजे निर्माणाधीन पुल से कार के नदी में गिरने की जानकारी प्राप्त हुई। मामले की जानकारी मिलते ही फरीदपुर और बदायूं की दातागंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार दातागंज बदायूं रोड पर बने पुल पर चढ़ गई। ऐसा लग रहा है कि बीच नदी में अचानक पुल खत्म होने से कार नदी में गिर गई। तीन लोगों के शव निकाले गए हैं, आईडी कार्ड के जरिए 2 मृतकों की पहचान फर्रुखाबाद के इमादपुर के रहने वाले अमित और विवेक के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, तीसरे मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ